Zakir Musa: मारा गया आतंकियों का पोस्टर बॉय जाकिर मूसा, 2013 में चंडीगढ़ में इंजी​नियरिंग की पढ़ाई छोड़कर बना था आतंकी

Share

Zakir Musaपुलवामा। देश के आम चुनावों (Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ऐतिहासिक जीत के बीच एक बड़ी खबर कश्मीर से आ रही है। यहां सुरक्षा बलों ने हाल ही में आतंकियों के पोस्टर बॉय बने जाकिर मूसा (Zakir Musa) को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में दादसरा गांव के करीब सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आतंकी जाकिर मूसा (Zakir Musa) के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक सेना के 42वीं राइफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार शाम दादसरा गांव में यह कार्रवाई अंजाम दी।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक,  पुख्ता सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना मिली थी कि गांव में ‘अंसार ग़ज़वात-उल-हिंद’ का प्रमुख जाकिर मूसा (Zakir Musa) मौजूद है। इसके बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने गांव का घेराव कर मूसा को सरेंडर करने को कहा। उसने अन्य आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों पर कुछ ग्रैनेड से हमला किया। इसके बाद हुई गोलीबारी में मूसा मारा गया।

कौन है आतंकी मूसा
मूसा का असली नाम ज़ाकिर रशीद भट है। मीडिया में उसे जाकिर मूसा के नाम से जाना जाता था। एक बेहद पढ़े-लिखे परिवार में पैदा हुआ मूसा चंडीगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता था। उसने अपनी पढ़ाई बीच साल 2013 में छोड़ दी थी। उसके बाद वह कश्मीर में हिज़बुल मुजाहिदीन का हिस्सा बन गए। बताया जाता है कि उसमें कथित जिहादी भावना कूट-कूट कर भरी थी।

हाल ही में सामने आया था आडियो
खूंखार आतंकी जाकिर मूसा का ऑडियो मैसेज हाल ही में सामने आया था। इस ऑडियो में मूसा पाकिस्तान की ओर से कई आतंकी संगठनों को बंद किये जाने और उन्हें वितीय सहायता ना दिए जाने से बौखला गया था। कश्मीर के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से मूसा ही वहां का पोस्टर ब्वॉय बना हुआ था। डेढ़ मिनट के ऑडियो क्लिप में मूसा की बौखलाहट साफ नजर आ रही थी। मूसा इस ऑडियो में बोलता है कि— ‘मेरे मुजाहिद्दीन साथियो आज हम उस दौर में हैं जहां कश्मीर के जिहाद के खिलाफ बहुत सारी साजिशें हो रही हैं। इस जिहाद को खत्म करने की कोशिश हो रही है और मुजाहिद्दीनों को सर्दखानों में डालने की कोशिशे हो रही है। अमरीका की शाहगिर्दगी में पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों मिलकर न सिर्फ इस जिहाद को कमजोर करने बल्कि खत्म करने की साजिश में शामिल हैं।”

यह भी पढ़ें:   Kashmir : ईद पर भी कश्मीर में पत्थरबाजी, पुलवामा में आतंकियों ने महिला को मारी गोली

नए जिहादी गुट की घोषणा
जानकारी के मुताबिक चरमपंथी संगठन अल-कायदा ने कश्मीर में नए जिहादी गुट के गठन की घोषणा की थी। इस नए गुट का नाम ‘अंसार ग़ज़वात-उल-हिंद’ रखा गया और इसकी कमान चरमपंथी कमांडर जाकिर मूसा को सौंपी गई थी। उम्मीद की जा रही है कि मूसा की मौत से गजावत उल हिंद की गतिविधियों को रोका जा सकेगा।

सोशल मीडिया का माहिर था मूसा
जाकिर मूसा इससे पहले चरमपंथी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। कहा जाता है कि 2016 में बुरहान वानी के सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसने कश्मीर में हिज़बुल की कमान संभाली थी। मूसा की उम्र 20 से 30 के बीच बताई जा रही है। कश्मीरी चरमपंथियों की नई पौध की नुमाइंदगी करने वाला मूसा अपने मैसेज सोशल मीडिया के जरिए फैलाने में माहिर माना जाता था।

Don`t copy text!