तस्करी के लिए चुराते थे कार

Share

आरपीएफ एएसआई के बेटे समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरारं, चार कार और एक बाइक जब्त

भोपाल। टीटी नगर थाना पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह चार पहिया वाहनों को चोरी करता था। इन वाहनों का इस्तेमाल वे शराब बेचने के लिए करते थे। पुलिस को एक फरार आरोपी की तलाश है।

यह जानकारी देते हुए सीएसपी टीटी नगर संभाग उमेश तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों इलाके से वाहन चोरी गए थे। इसमें एक संदेही का हुलिया सामने आया था। राजधानी मेें लोकसभा चुनाव को लेकर चैकिंग की जा रही है। इसी दौरान पुलिस को वीडियो फुटेज से मिलते—जुलते संदेही टीटी नगर स्टेडियम के नजदीक मिले। यह कार में सवार थे। जिसमें से एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। हिरासत में लिए गए संदेहियों ने अपना परिचय विकास कैथवास पिता महेश कैथवास उम्र 32 साल और दीपक नायक पिता राजू नायक उम्र 55 साल बताया। दोनों आरोपी गांधी नगर थाना क्षेत्र के बीडीए कॉलोनी इलाके में रहते हैं।

हत्या में हो चुका है गिरफ्तार


थाने लाकर पकडे गये आरोपियों विकास कैथवास और दीपक नायक उर्फ काका से पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि जो व्यक्ति भागा है वह विनोद कैथवास है। दीपक के खिलाफ बागसेवनिया थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें वह 2016 में जेल से सजा काटकर निकला है। आरोपी दीपक आबकारी और आम्र्स एक्ट के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपियों ने चार कारें चोरी करना कबूला है। यह कारें वे मास्टर चाबी की मदद से चुराते थे। इन कारों को वह शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल करते थे। कार निगरानी में आने पर वह उसका चेचिस और इंजन नम्बर बदलकर बेच देते थे। हालांकि पुलिस ने कार खरीदने वालों को गिरफ्तार नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दुकान में सेंध लगाने वाला बदमाश धराया

पिता हुए शर्मसार
फरार विनोद कैथवास के खिलाफ भी मामले दर्ज है। विनोद और गिरफ्तार विकास रिश्तेदार भी है। आरोपियों ने चोरी की कार अपने घरों के आस—पास छुपा रखी थी। पुलिस ने वारदात करने के लिए इस्तेमाल में लाई गई बाइक भी जब्त की है। आरोपी विकास के पिता महेश आरपीएफ में एएसआई भी है। वह चोरी करने के मामले में पता चलने पर बेहद शर्मसार हुए। आरोपियों से अन्य चोरी के मामले में भी पूछताछ की जा रही है।

Don`t copy text!