Bhopal Property Fraud: सरकारी जमीन पर मकान बनाकर बेचने का भंड़ाफोड़

Share

Bhopal Property Fraud: चार विभागों से किए गए पत्राचार और बयानों के बाद साबित हुआ फर्जीवाड़ा, पति—पत्नी समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सरकारी जमीन पर मकान बनाकर उसे बेचने के मामले में पुलिस ने जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया है। इस प्रकरण में पति—पत्नी समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर की ऐशबाग थाना पुलिस कर रही है। मामले की शिकायत लगभग सवा एक साल पहले दर्ज की थी। जिसमें जांच के लिए चार विभागों से पुलिस ने पत्राचार किया था। जिसके बाद यह फर्जीवाड़ा सही साबित पाया गया।

इस तरह किया सरकारी जमीन पर कब्जा

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में फरवरी, 2024 में इकबाल कुरैशी (Iqbal Qureshi) पिता मुस्तफा कुरैशी ने शिकायत दर्ज कराई थी। वे जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना क्षेत्र में रहते हैं। जांच के लिए पुलिस ने राजस्व विभाग, नगर निगम, उप पंजीयक और बिजली विभाग से पत्राचार किया गया। जिसमें राजस्व विभाग (Revenue Department) ने बताया कि नूरानी मस्जिद के पास सरकारी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसके अलावा नगर निगम (Nagar Nigam) ने उस कब्जे वाले हिस्से में अब्दुल सुब्हान (Abdul Subhan) का परिवार रहता है। नगर निगम ने उसके संपत्ति के खुले खाते को बताया। इसी तरह बिजली विभाग ने वहां लिए गए कनेक्शन को बताया। जबकि अब्दुल सुब्हान ने नवंबर, 1998 में उप पंजीयक कार्यालय में पुश्तैनी संपति बताकर रजिस्ट्री कराई थी। जिसमें संपत्ति से त्याग करके पत्नी नसीमा (Naseema) के नाम पर उसे कर दिया। पुलिस को जांच में पत्नी की भी भूमिका संदिग्ध मिली है। पुलिस ने फिलहाल अब्दुल सुब्हान और उसके भाई मुस्तफा कुरैशी (Mustafa Qureshi) को आरोपी बनाया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि उसी खसरे में अन्य लोगों ने भी कब्जा किया है। यानि इस एफआईआर की जद में अन्य परिवार भी आने वाले हैं। ऐशबाग थाना पुलिस ने प्रकरण 206/25 दर्ज करने में हुई देरी की वजह को लेकर बताया कि इसमें कई विभागों से जानकारी मांगी थी। जिस कारण उसे हासिल करने में समय लग गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: होली वाले दिन दो घरों में मातम

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!