Bhopal News: तबीयत बिगड़ने पर बेटा ले गया था अस्पताल, शव को पीएम के लिए भेजा

भोपाल। संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध की मौत हो गई है। उसे बेटा तबीयत बिगड़ने पर जेपी अस्पताल ले गया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। मौत की सूचना अस्पताल से पुलिस को मिली थी। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
तबीयत बिगड़ने पर किया था भर्ती
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार जेपी अस्पताल (JP Hospital) से मौत की जानकारी डॉक्टर राजेंद्र ने दी थी। अस्पताल ने बताया कि दशरथ लोधी (Dashrath Lodhi) पिता शोभाराम लोधी उम्र 68 साल को उसका बेटा तबीयत बिगड़ने पर लेकर आया था। उसे 27 जुलाई की सुबह आठ बजे चैक किया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। वह अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में बेटे के साथ रहता था। वह भार्गव फैक्ट्री (Bhargav Factory) के पास ही रहता था। पुलिस ने बताया उसके दो बेटे हैं। दूसरा बेटा अयोध्या नगर में रहता है। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच एसआई ओमकार सिंह (SI Omkar Singh) कर रहे है। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने मर्ग 39/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच की दिशा तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।