Bhopal News: तेज रफ्तार कार पलटने से जख्मी मां—बेटी और बेटे पंद्रह दिनों तक अस्पताल में रहे भर्ती, अब ड्रायवर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

भोपाल। तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पलट गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में लगभग एक महीना पहले हुई थी। इस हादसे में कार के भीतर सवार महिला और उसके बेटा—बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गए। बेटा लगभग एक पखवाड़ा अस्पताल में भर्ती रहा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पीड़ित परिवार के वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस तरह हुई दुर्घटना
खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 02 जून को राजीव नगर से ग्राम पाटनिया के बीच हुई। थाने में शिकायत सीमा चंद्रावत (Seema Chandrawat) पति स्वर्गीय अवधेश प्रताप सिंह चंद्रावत उम्र 46 साल ने दर्ज कराई। वे राजगढ़ (Rajgarh) जिले के कुरावर थाना क्षेत्र स्थित शिव धाम कॉलोनी (Shiv Dham Colony) में रहती है। सीमा चंद्रावत स्वीफ्ट डिजायर कार (Car) एमपी—04—सीपी—2569 में बेटे अंबर सिंह चंद्रावत (Ambar Singh Chandrawat) और बेटी प्रियांशी चंद्रावत (Priyanshi Chandrawat) के साथ रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित यूनिवर्सिटी जा रही थी। बेटी प्रियांशी चंद्रावत का कॉलेज में एडमिशन के लिए परीक्षा होनी थी। हादसे में असंतुलित होकर कार दो बार पलटी और खेत में जाकर रुकी थी। दुर्घटना के बाद पीछे आ रही दूसरी कार के चालक ने घायलों को लालघाटी स्थित माहेश्वरी अस्पताल (Maheshwari Hospital) ले जाया गया। कार को घनश्याम मीना चला रहा था जो पीड़ित परिवार के यहां ड्रायवरी की नौकरी करता है। दुर्घटना में जख्मी अंबर सिंह चंद्रावत को सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं प्रियांशी चंद्रावत की हालत भी गंभीर थी। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे इलाज में व्यस्त रहने के चलते 08 जुलाई को थाने पहुंचे और प्रकरण 185/25 दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक घनश्याम मीना (Ghanshyam Meena) को आरोपी बनाया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।