Bhopal News: ऑटो पार्टस कारोबारी शोरूम में हुई चोरी का खुलासा

Share

Bhopal News: पति—पत्नी समेत तीन आरोपियों के कब्जे से सात लाख रूपए का माल बरामद

Bhopal News
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ऑटो पार्टस कारोबारी के शोरूम में हुई चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में आरोपी पति—पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की वारदात भोपाल शहर के छोला मंदिर इलाके में करीब एक सप्ताह पहले हुई थी। चोरों को पकड़ने में सफलता छोला मंदिर (Bhopal News) थाना पुलिस को मिली है। पुलिस ने बताया है कि चोरों के कब्जे से करीब सात लाख रूपए का माल बरामद किया गया है।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित भानपुर इलाके में लीला ऑटो मोबाइल शोरूम ((Leela Auto Mobile ) का ताला टूटा था। जिसकी रिपोर्ट 597/22 शिव नगर कॉलोनी करोंद निवासी राधेश्याम विश्वकर्मा (Radheshyam Vishwakarma) ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शोरूम 10 दिसंबर की रात को बंद कर दिया था। जिसके बाद 12 दिसंबर को उसे खोला गया। शोरूम केे भीतर गोदरेज और टेबल के ताले टूटे मिले। शोरूम से दो लैपटॉप, डीवीआर, सीसीटीवी कैमरा, चैक बुक के अलावा ऑटो मोबाइल के पार्टस चोरी गएथे। वह गोदरेज की अलमारी में रखे 14 लाख 11 हजार से अधिक की रकम भी गायब थी। इसी मामले में पुलिस को संदेही प्रकाश मेहरा पिता गोकुल मेहरा उम्र 28 साल की तलाश थी। वह भानपुर स्थित लीलाधर कॉलोनी में रहता है। सबसे पहले प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) को दबोचा गया।

बाकी रकम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी

आरोपी प्रकाश मेहरा के कब्जे से पांच लाख, 17 हजार रूपए के अलावा 97 हजार रूपए कीमत के ऑटो पार्ट्स, डीवीआर, कैमरा, चेक बुक, दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। पूछताछ में उसने अपने दूसरे साथी वीरेंद्र उर्फ रानू विजयवर्गीय (Ranu Vijayvargiya) पिता चंद्रशेखर विजयवर्गीय  उम्र 44 साल का नाम कबूला। वह राजगढ़ जिले के फूल बाग मोहल्ला नरसिंहगढ़ में रहता है। उसके कब्जे से 23000 नगदी बरामद हुई। वहीं प्रकाश की 20 वर्षीय पत्नी पूजा मेहरा (Pooja Mehra) को भी दबोचा गया। उसके कब्जे से भी करीब 23 हजार रूपए जब्त हुए। आरोपियों से करीब पौने छह लाख रूपए नकदी बरामद हुई। जबकि पुलिस ने चौदह लाख रूपए की चोरी होने का खुलासा किया था। प्रकाश मेहरा पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इस धरपकड़ में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान,(TI Mahendra Singh Chauhan)  एसआई अयोध्या प्रसाद यादव, सिपाही जितेंद्र सिकरवार, भरत शर्मा, सुजीत पटेल ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दहेज में मांगते थे मोपेड और दो लाख 
Don`t copy text!