घर में सो रही थी महिला, बदमाश ने खिड़की से फेंक दिया तेजाब

Share

एसिड अटैक में बुरी तरह झुलसी महिला

टूटी हुई खिड़की

तिरुवनंतपुरम। Thiruvananthapuram केरल (Kerala) के मंगलपुरम (Mangalapuram) में एक महिला पर एसिड अटैक (Acid Attack) किया गया। घटना के वक्त महिला घर पर सो रही थी। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की है। मामले में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है। टेक्नोसिटी (Technocity) में रहने वाली 39 वर्षीय महिला अपने घर पर सो रही थी। उसी दौरान बदमाश ने रात करीब 3 बजे खिड़की का कांच तोड़ा  और महिला के चेहरे पर एसिड उडेल दिया। घटना के वक्त महिला के घर पर उसकी मां और बेटी भी थी। लेकिन वो अलग कमरे में सो रहे थे, महिला जिस बेड पर सोती थी, वो खिड़की से सटा हुआ था। एसिड अटैक में महिला बुरी तरह झुलस गई है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए संदेही से पूछताछ कर रही है। पीड़िता ने संदेही पर ही शक जताया है।

यह भी पढ़ें:   Serial Killer: सुहागरात मनाने के बाद सायनाइड देकर मारने वाले मोहन को फांसी की सजा
Don`t copy text!