भारतीय नागरिकता मिले तो आधा बांग्लादेश हो जाएगा खाली- गृह राज्य मंत्री

Share

CAA का समर्थन करते हुए मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा

जी किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

हैदराबाद। Union Minister G Kishan Reddy ON CAA in Hyderabad सीएए के समर्थन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि भारतीय नागरिकता मिल जाए तो आधा बांग्लादेश (Bangladesh) खाली हो जाएगा। संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री रेड्डी ने तेलंगाना के मुंख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को चुनौती देते हुए कहा कि वे साबित करे कि कैसे नागरिकता संशोधन अधिनियम भारत की 130 आबादी के खिलाफ है। रेड्डी ने आगे कहा कि “यदि भारत, बांग्लादेशियों को नागरिकता प्रदान करता है, तो आधा बांग्लादेश खाली हो जाएगा। यदि नागरिकता का वादा किया गया है तो आधे बांग्लादेशी भारत आ जाएंगे। उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा? केसीआर? या राहुल गांधी?

रेड्डी ने कहा कि सीएए में यदि एक भी भारतीय के खिलाफ कोई शब्द हो तो सरकार उसे वापस ले सकती है। लेकिन बांग्लादेशी और पाकिस्तान के मुसलमानों के लिए सीएए को वापस नहीं लिया जा सकता। रेड्डी ने कहा कि सीएए को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में कुछ उत्पीड़ित समुदायों के लिए मानवीय आधार पर लाया गया है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल मांग कर रहे थे कि उन देशों के मुसलमानों को भी नागरिकता दी जाए। इस दौरान मंत्री ने टीआरएस और AIMIM पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन पार्टियों को अपने वोट बैंक की चिंता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं टीआरएस पार्टी से अनुरोध कर रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री (केसीआर) से निवेदन कर रहा हूं। मैं यह साबित करने के लिए मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहा हूं कि इस देश के 130 करोड़ नागरिकों में से कोई एक व्यक्ति नागरिकता संशोधन अधिनियम से प्रभावित है।”

यह भी पढ़ें:   India-Bangladesh Border पर बांग्लादेशी सेना ने की फायरिंग, बीएसएफ के हेड कांस्टेबल शहीद

रेड्डी ने कहा कि शरणार्थियों और घुसपैठियों के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं किया जा सकता। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस जैसी पार्टियां घुसपैठियों के लिए नागरिकता की मांग कर रही थीं, जो बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए थे। उनके अनुसार, कुछ शरणार्थी पिछले 40 सालों से बिना किसी सुविधा और दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, आधार या राशन कार्ड के भारत में रह रहे हैं।

Don`t copy text!