UP Crime : प्रेमिका के परिजन ने की युवक की पिटाई, गंभीर

Share

अलग-अलग समुदाय से है युवक-युवती

Bhopal Crime
सां​केतिक चित्र

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक को प्रेम संबंध रखना भारी पड़ गया। प्रेमिका के परिजन ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शाहपुर इलाके की है, पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि युवती के पिता सलीम और भाई याकूब ने शुक्रवार को वारदात को अंजाम दिया। युवक-युवती बात कर रहे थे, उसकी दौरान युवती के सलीम और याकूब पहुंचे और मारपीट शुरु कर दी। एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित और आरोपियों का परिवार पड़ोसी है। दोनों अलग-अलग समुदाय से है, लिहाजा युवती के परिवार को युवक से उसका प्रेम प्रसंग मंजूर नहीं है।

सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या

वहीं अमेठी में सीआरपीएफ के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। त्रिशुंदी में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात जवान ने एके-47 से खुद को गोली मार ली। 33 वर्षीय जवान की पहचान हिरण्य दास के तौर पर हुई है, वो असम का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें:   Double Murder : उत्तर प्रदेश में फोटो जर्नलिस्ट और उसके भाई की गोली मारकर हत्या
Don`t copy text!