Exclusive News: मिर्ची बाबा की प्रस्तावक निकली लेडी नटवर लाल

Share

Exclusive News: तस्वीरों में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रही चंद्रिका को लेकर हर पुलिस अधिकारी जानना चाहता है ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’, ऑटो मोबाइल सेक्टर की सेल्स एक्जीक्यूटिव से राजनीति का सफर जानने में उजागर होने लगे कई राज, पीड़ितों की सूची में दर्जनों लोगों का चिट्ठा पुलिस के पास पहुंचा

Exclusive News
बैंक अधिकारी और कार्पोरेट कंपनी की विधवा महिलाओं से बलात्कार करने वाला मुख्य आरोपी अविनाश प्रजापति। जिसके खिलाफ देशभर में सात प्रकरण दर्ज हैं।

भोपाल। कॉर्पोरेट कंपनी और बैंक में काम करने वाली विधवा महिलाओं का यौन शोषण करने वाले अविनाश प्रजापति (Avinash Prajapati) के मामले में कई चौंका देने वाले खुलासे होने लगे हैं। अब उसकी फरार चल रही पत्नी चंद्रिका पालीवाल का काला चिट्ठा निकलकर सामने आया है। इस मामले की जांच भोपाल (Exclusive News) शहर के बागसेवनिया थाना पुलिस कर रही है। आरोपियों के खिलाफ एक पखवाड़े पहले ही पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को आवेदन दिए थे। जिसमें फरार चल रही मुख्य आरोपी की दूसरी पत्नी सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी की तरफ से नामांकन दाखिल करने वाले मिर्ची बाबा की तरफ से प्रस्तावक भी थी। उसने बकायदा चुनाव आयोग के समक्ष 2023 में हलफनामा में हस्ताक्षर भी किए थे।

क्या है यह पूरा मामला

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस ने 02—03 सितंबर की दरमियानी रात लगभग ढ़ाई बजे अलग—अलग दो प्रकरण 529—530/25 दर्ज किए थे। इसमें मुख्य आरोपी अविनाश प्रजापति (Avinash Prajapati) था। वह प्रतीक गार्डन कॉलोनी (Prateek Garden Colony) में रहता था। उसे पुलिस ने दबोच लिया है। लेकिन, इस प्रकरण में उसकी दूसरी पत्नी चंद्रिका पालीवाल (Chandrika Paliwal) भी आरोपी है। वह अभी भी फरार चल रही है। तलाकशुदा दो महिलाओं के साथ आरोपी अविनाश प्रजापति ने शादी करने का वादा करके उनसे शारीरिक संबंध बनाए थे। उसने एक निजी कंपनी और बैंक में काम करने वाली महिलाओं को मेट्रोमोनियल साइट में बायोडाटा डालकर झांसा दिया था। वह पहले से शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे। यह बातें छुपाकर दोनों विधवा महिलाओं के साथ आरोपी ने ज्यादती की थी। ऐसा करते वक्त उसने वीडियो (Video) भी बना लिए थे। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। इस फर्जीवाड़े में उसकी पत्नी चंद्रिका पालीवाल भी शामिल थी। दरअसल, अविनाश प्रजापति ने उसको एक कंपनी का सीईओ बताकर दोनों महिलाओं से निवेश करने का झांसा देकर पैसा ऐंठ लिए था। यह रकम चंद्रिका पालीवाल के खाते में जमा भी हुई थी। आरोपी चंद्रिका पालीवाल बारह दिनों से फरार चल रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: झपटमारी में नाकाम बदमाश छुरी मारकर छूट सका

अविनाश के खिलाफ कई मामले भी उजागर

अविनाश प्रजापति की गिरफ्तारी के बाद मीडिया रिपोर्ट हुई। जिसके बाद उससे कई पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क साधा। जिसको जानने के बाद पुलिस भी हैरान हो गई। उसके खिलाफ देशभर में आठ जालसाजी के प्रकरण दर्ज होना पाया गया। जानकारी (Exclusive News) के अनुसार आरोपी अविनाश प्रजापति पिता पुरुषोत्तम प्रजापति के खिलाफ नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले के सुआतला थाने (Suatala Police Station) में पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा 350/16 दर्ज कराया था। इसके बाद दूसरा प्रकरण 54/22 सागर (Sagar) जिले आगासोद थाने में दर्ज हुआ था। इसमें वह गबन और जालसाजी का आरोपी है। तीसरा प्रकरण ​374/22 हरदा जिले के टिमरनी थाने में दर्ज हुआ था। यहां भी उसके खिलाफ जालसाजी और धमकाने का प्रकरण दर्ज है। आरोपी अविनाश प्रजापति का चौथा प्रकरण 250/22 सागर जिले के कोतवाली (Kotwali) थाने में दर्ज हुआ था। इसी तरह उत्तर प्रदेश (UP) के सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले में स्थित कुडवार थाने में पांचवां प्रकरण 359/22 दर्ज हुआ था। यह दोनों प्रकरण जालसाजी और गबन से जुड़े हुए थे। वहीं छठवां प्रकरण 338/18 चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेंट्रल सेक्टर क्रमांक—17 में दर्ज हुआ था। इस प्रकरण में भी जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल करने में वह आरोपी हैं। इसके अलावा अविनाश प्रजापति के खिलाफ बैतूल (Betul)  जेल के जेएमएफसी कोर्ट में 13 लाख, 61 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का परिवाद दाखिल हैं।

पत्नी के साथ साला भी शातिर जालसाज

Exclusive News
मध्य में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दाहिनी तरफ मिर्ची बाबा और बाएं तरफ गुलदस्ता देते हुए जालसाजी और ज्यादती के मामले में फरार चल रही सह आरोपी चंद्रिका पालीवाल। चित्र 2023 में चुनाव लड़ने से पूर्व अखिलेश यादव का है। यह तस्वीर उस वक्त मीडिया में काफी सुर्खियों में थी।

अविनाश प्रजापति मूलत: नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है। वह डेढ़ साल पहले ही भोपाल में रहने आया है। इससे पहले वह शाहपुरा (Shahpura) थाना क्षेत्र स्थित रोहित नगर (Rohit Nagar) में रहता था। चंद्रिका पालीवाल उसकी दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी को वह तलाक दे चुका है। उसके पिता नरसिंहपुर में ग्राम सहायक थे। आरोपी के खिलाफ लोहे का सरिया बेचने के नाम पर, एप बनाने के नाम पर और निवेश करने का झांसा देकर लोगों से पैसा ऐंठने की एफआईआर है। अब तक उसने करीब पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का हेर—फेर किया है। यह रकम उसने कहा लगाई है जांच का विषय है। चंद्रिका पालीवाल भी मूलत: राजगढ़ (Rajgarh) जिले की रहने वाली है। यहां मिसरोद (Misrod) इलाके में एक ऑटो मोबाइल कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव का काम करती थी। यहां उसकी लग्जरी कार खरीदते वक्त आरोपी अविनाश प्रजापति से दोस्ती हो गई थी। इसके बाद दोनों ने सहमति से शादी भी कर ली थी। पुलिस से पता चला है कि अविनाश प्रजापति से कहीं ज्यादा शातिर उसकी दूसरी पत्नी चं​द्रिका पालीवाल है। उसका भाई सूरज पालीवाल (Suraj Paliwal) है जो बहन की ही तरह ठग भी है। तीनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले में स्थित थाना चिरगांव (Chirgaon) में 24 अप्रैल, 2023 में गबन का प्रकरण दर्ज हुआ था। इस प्रकरण में तीनों आरोपी गिरफ्तार हुए थे। इसी गिरफ्तारी के वक्त जेल में बंद मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) के साथ पति—पत्नी के बीच मुलाकात हुई थी। चंद्रिका पालीवाल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जिसमें पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो साल की मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Exclusive News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!