Bhopal Murder News: महिला की निर्मम हत्या 

Share

Bhopal Murder News: गले और सिर पर मिले चोट के निशान, घर से गायब मिला पति की फोन पर पुलिस से हुई बातचीत, हत्या में शक करीबी व्यक्ति पर

Bhopal Murder News
Clip Art Image

भोपाल। महिला की निर्मम तरीके से हत्या (Bhopal Murder News) कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal Latest Crime News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस को शक महिला के पति पर है। वह फिलहाल फरार चल रहा है। महिला (Bhopal Woman Killing Case) के सिर और गले पर चोट के निशान है। पुलिस ने हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया है। तफ्तीश के लिए फोरेंसिक अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है।

घर पर थी डेढ़ साल की बच्ची बिलखती मिली

पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात चीचली बैरागढ़ में स्थित गुणवंता कॉलोनी में हुई है। मौत 24 वर्षीय जूही जाटव (Juhi Jatav) की हुई है। उसका मायका कोलार रोड में स्थित नाथू बरखेड़ा में हैं। उसके पति शिवराज सिंह जाटव (Shivraj Singh Jatav) के साथ करीब चार—पांच साल पहले शादी हुई थी। पति मूलत: बैरसिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह प्लम्बर का काम करता था। प्रारंभिक तफ्तीश में आस—पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया है कि जूही जाटव और उसके पति शिवराज सिंह जाटव के बीच गुरुवार सुबह झगड़े की आवाज आ रही थी। उसके बाद पति नहीं मिला। पुलिस के पास यह मामला तब पहुंचा जब जूही जाटव के परिजनों ने उसे कॉल लगाया। उसने फोन नहीं उठाया तो परिवार घर पर पहुंचा। उसकी मौत हो चुकी थी और नजदीक उसकी डेढ़ साल की बच्ची बिलख रही थी। मामले की जांच एसआई राजेंद्र सिंह केन (SI Rajendra Singh Ken) कर रहे हैं। हत्या को लेकर आला अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शिवराज सिंह जाटव को फोन लगाया था। उसने फोन पर पुलिस केे अधिकारियों से बातचीत भी की है। हालांकि वह अभी तक पुलिस के सामने नहीं आया है। पुलिस ने हत्या की शंका से इंकार नहीं किया है। कोलार रोड पुलिस मर्ग 46/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: जहर खाने के बाद पड़ोसी को बताया

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!