ट्रेन में मिमिक्री करते इस युवक का Video तो आपने देखा होगा, जानिए पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार

Share

भारी पड़ गया सोशल मीडिया पर फेमस होना, आरपीएफ ने अवधेश को घेरा

अवधेश दुबे

सूरत। गुजरात से गुजरने वाली ट्रेनों में नेताओं का मजाक उड़ाते हुए सामान बेचते आपने आपने इस युवक का वीडियो (video)  तो देखा ही होगा। अवधेश दुबे नाम के इस युवक के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए है। इस वीडियोज में अवधेश नेताओं की मिमिक्री करते और उन पर फब्तियां कसते नजर आया था। लेकिन अब अवधेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने उस पर जुर्माना लगाया है और 10 दिन की हिरासत में भेज दिया है।

अवधेश दुबे ने कभी नहीं सोचा होगा कि सोशल मीडिया पर मिली प्रसिद्धि ही उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देगी। ट्रेन में खिलौने बेचने के लिए अपनाई गई तरकीब से आरपीएफ को उसके धंधे का पता चल जाएगा। दरअसल अवधेश को अवैध वेंडिंग के चलते गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा की तरह ही अवधेश के निशाने पर विपक्ष के नेता ही होते थे। वो मिमिक्री करने के दौरान विपक्ष के नेताओं का ही मजाक उड़ाता था। उसके वीडियो देखने से पता चलता है कि वो प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फैन है। अवधेश के वीडियो में वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी। समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह का मजाक उड़ाते नजर आते है।

YouTube video

आरपीएफ ने अवधेश को सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 17204 के स्लीपर कोच में अनाधिकृत वेंडिंग के दौरान पकड़ा था। उसके खिलाफ  1228/19 यू / एस 144 (ए), 145 (बी), 147 आरए के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्हें सूरत में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में पेश किया गया जहां उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया, उन पर 3500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:   Suicide : चुनाव में लड़की से मिली हार बर्दाश्त नहीं कर सका 8 वीं का छात्र

 

Don`t copy text!