Mob lynching : जय श्रीराम का नारा नहीं लगाया तो मुस्लिम युवक की कर दी पिटाई

Share

पहले भारत माता की जय का नारा लगवाया, जय श्रीराम कहने से इनकार किया तो जमकर की पिटाई

सांकेतिक फोटो

गुरुग्राम। देश में एक बार फिर मॉब लिंंचिंग (Mob lynching) की घटनाएं सामने आने लगी है। मध्यप्रदेश के सिवनी के बाद अब गुरुग्राम (Gurugram)  से मॉब लिंचिंग (Mob lynching) का मामला सामने आया है। यहां पारंपरिक टोपी पहनने पर 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की चार अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पीड़ित की पहचान मोहम्मद बरकर आलम के तौर पर हुई है। मूलत: बिहार का रहने वाला आलम यहां के जैकब पुरा इलाके में रहता है।

पुलिस में दी गयी शिकायत में आलम ने आरोप लगाया कि सदर बाजार मार्ग पर चार अज्ञात लोगों ने उसे रोका और पारंपरिक टोपी पहनने पर आपत्ति जताई। उसने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी और कहा कि इस इलाके में इस तरह की टोपी पहनने की इजाजत नहीं है।

आलम ने अपनी प्राथमिकी में कहा, ‘‘उन्होंने मेरी टोपी हटा दी और मुझे थप्पड़ मारे साथ ही उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने को भी कहा।’’

उसने कहा, ‘‘मैंने उनके आदेश का पालन किया और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया लेकिन उन्होंने मुझे ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष करने के लिये कहा, जिसे करने से मैंने इनकार कर दिया। इस पर एक युवक ने सड़क किनारे पड़ी लाठी उठाई और बेरहमी से मुझे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरे पैर और पीठ पर वार किया।’’

एसीपी ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें:   Baghpat : सेना के जवानों की सरेआम पिटाई, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

वहीं इस मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने आपत्ति जताई है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि-

‘गुरुग्राम में मुस्लिम युवक से टोपी उतारने और जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा गया.’ यह निंदनीय है. गुरुग्राम प्रशासन की ओर से जरूरी कार्रवाई की जाए. हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं, जहां जावेद अख्तर ‘ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे’ लिखते हैं और राकेश ओम प्रकाश मेहरा दिल्ली-6 में ‘अर्जियां’ दिया है।

Don`t copy text!