Bhopal News: तीन दिन तक चला इलाज, सिर में आई थी गंभीर चोट

भोपाल। बाइक फिसलने से जख्मी एक युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके में हुई है। वह तीन दिनों से जीवन और मौत से जूझ रहा था। उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी।
सिर में आई थी गंभीर चोट
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार आयुष कुशवाहा (Ayush Kushwah) पिता राजीव कुशवाहा उम्र 21 साल प्रायवेट काम करता था। वह जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ी में रहता था। 21 दिसंबर की रात करीब आठ बजे आयुष कुशवाहा अपनी बाइक (Bike) लेकर काम के सिलसिले में घर से दस नंबर मार्केट जाने के लिए निकला था। जब वह गणेश मंदिर (Ganesh Mandir) के पास पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई। जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे पहले नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में भर्ती कराया गया। वहां पर जब उसकी हालत बिगड़ी तो हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाने के लिए बोला गया। तीन दिन तक चले उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। हबीबगंज थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मर्ग 57/25 कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।