Bhopal News: नजीराबाद में जल संकट हुआ विकराल 

Share

Bhopal News: केंद्र की नल—जल मिशन बना मुहावरा, मोटर लगाकर पानी खींचने के प्रयास में लगा था करंट

Bhopal News
नजीराबाद थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। केंद्र सरकार की नल—जल स्कीम की मैदानी रिपोर्ट पता करना हो तो भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के गांव में दौरा किया जा सकता है। यहां काफी विकराल स्थिति बनी हुई है। लोगों को पानी पीने के लिए भी नहीं मिल रहा है। इस कारण कुंए में मोटर लगाकर मजबूरी में पानी निकाला जा रहा है। ऐसा करते वक्त एक व्यक्ति को करंट लग गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

इस कारण हुई थी घटना

नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार रतन सिंह (Ratan Singh) पिता मानसिंह उम्र 30 साल की मौत हो गई है। वह ग्राम रमपुरा जागीर थाना शमशाबाद जिला विदिशा का रहने वाला था। वह ठेके से कुंए खोदने का काम लेता है। नजीराबाद अंतर्गत ग्राम धनोरा में किसान के खेत में कुंए की गहराई को वह बढ़ा रहा था। इसी दौरान 3 अप्रैल की सुबह 9 बजे उसे करंट लग गया था। ऐसा करते वक्त वहां पर पत्नी, उसका छोटा भाई और बहू भी थी। वह कुंए से निकले गंदे पानी को मोटर के जरिए बाहर निकाल रहा था। पानी निकलते वक्त मोटर में करंट आ गया। उसके भाई ने तार भी तोड़ दिया। हालांकि उससे पहले जोरदार झटका उसे लग चुका था। रतन सिंह को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लाया गया। यहां उसकी 3 अप्रैल सुबह 10 बजे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर सुनील शाक्य ने पुलिस को दी थी। नजीराबाद पुलिस मर्ग 12/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच प्रधान आरक्षक भीकम (HC Bheekam) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: परामर्श केंद्र के बाहर दिया तीन तलाक
Don`t copy text!