Bhopal News: ट्रैक्टर—कार समेत सात वाहन चोरी 

Share

Bhopal News: भोपाल से चोरी गए वाहनों की कीमत छह लाख रूपए

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। राजधानी से छह लाख रूपए के वाहन चोरी हो गए। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर और देहात इलाकों में हुई है। चोरी गए वाहनों में ट्रैक्टर—कार के अलावा पांच दो पहिया वाहन है। वाहन चोरी की यह घटनाएं ऐशबाग, कमला नगर, अरेरा हिल्स, शाहजहांनाबाद, हनुमानगंज और मंगलवारा इलाके में हुई है।

बारह दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर

ऐशबाग पुलिस ने 460/22 वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज की। जिसकी शिकायत अक्षय ने दर्ज कराई। उसकी बाइक एमपी—04—क्यूपी—9055 गोविंद गार्डन स्थित मकान के सामने से चोरी गई है। इसी तरह कमला नगर थाना पुलिस ने 696/22 वाहन एमपी—04—क्यूआर—0965 चोरी का मामला नवल कुमार (Nawal Kumar) की शिकायत पर दर्ज किया। इधर, कृपाल सिंह तोमर की शिकायत 362/22 पर वाहन एमपी—06—एस—0173 चोरी होने का मामला अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने दर्ज किया। यह एक्टिवा वाहन सतपुड़ा भवन की पार्किग में रखा था। इसी तरह शाहजहांनाबाद पुलिस ने 607/22 कार चोरी का मामला दर्ज किया। यह घटना 25 सितंबर को हुई थी। शिकायत श्याम चौहान (Shyam Chauhan) ने दर्ज कराई है। उन्होंने कार एमपी—04—केजी—1989 चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने चोरी गई कार की कीमत 40 हजार रूपए बताई है।

दो महीने बाद हुई एफआईआर

उधर, हनुमानगंज थाना पुलिस ने 690/22 वाहन चोरी का मामला 7 अक्टूबर को दर्ज किया। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर रवि मोटवानी (Ravi Motwani) ने दर्ज कराई। चोरी गया वाहन एमपी—04—एसएक्स—7524 है। इधर, मंगलवारा स्थित पटवा मार्केट से स्कूटी एमपी—04—यूए—7284 चोरी हो गई। जिसकी एफआईआर 190/22 थाने पहुंचकर अमित बघेल (Amit Baghel) ने दर्ज कराई। इसी तरह ईटखेड़ी थाना पुलिस ने 378/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। यह घटना 2 अगस्त को हुई थी। घटना करोंद खुर्द इलाके की है। चोरी गया ट्रैक्टर एमपी—04—एजे—3343  है। जिसकी कीमत पुलिस ने चार लाख रूपए बताई है। शिकायत प्रीतम सिंह हारिया (Preetam Singh Hariya) ने दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर में हुई देरी की वजह नहीं बताई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Covid Effect: AIIMS रेजीडेंट डॉक्टरों को दौड़ा—दौड़ाकर पुलिस ने पीटा
Don`t copy text!