MP Cop Gossip: पुलिस महकमे के ‘दीपक’ अफसरों के खास, चौकी खोलने का खेल, ट्रक पार्किग के लिए महीना

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के भीतर ही भीतर बहुत कुछ चल रहा होता है। ऐसे ही बातों का साप्ताहिक कॉलम एमपी कॉप गॉसिप (MP Cop Gossip) हैं। इसमें वह बातें होती है जो इस कान से उस कान में बताई जा रही है। हमारा मकसद किसी व्यवस्था को कमतर आंकना नहीं हैं। बल्कि अंदरुनी से सचेत करना है कि खबरें बाजार में लीक हैं।
दीपक तले अंधेरा
चौकी खोलने वाले चौंकन्ने

राजधानी में इन दिनों शारिक अहमद उर्फ मछली का नाम पुरजोर पर छाया हुआ है। शारिक अहमद की दखल पुलिस महकमे में काफी ज्यादा थी। ऐसा कोई अफसर नहीं है जिसकी तस्वीरें उसके साथ न मिले। उसके अतिक्रमण को एक दिन पहले ही जमींदोज भी किया गया है। ऐसा करते वक्त भारी पुलिस (MP Cop Gossip) बल तैनात था। अब अंदरखाने की खबर यह है कि शारिक अहमद का तलैया थाना क्षेत्र स्थित बुधवारा इलाके में आलीशान मकान है। इसी मकान के सामने एक पुलिस चौकी थी। इस चौकी को हटाकर अब उसके सामने नई चौकी बनाई गई थी। यह सबकुछ शारिक अहमद के सौजन्य से चल रहा था। जहां चौकी थी वहां होने से उसे परेशानी महसूस हो रही थी। अब उस पर हुए वज्रपात के बाद तलैया थाने के कर्मचारी नई चौकी के उदघाटन को लेकर चुप्पी साध चुके हैं।
थाना प्रभारी ने अति ही कर दी
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।