Bhopal News: पंडित खुशीलाल आयुर्वेद अस्पताल के नजदी​क मिली लाश 

Share

Bhopal News: एक सप्ताह पूर्व पत्नी ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, पीएम रिपोर्ट मिलने तक टिकी अगली जांच

Bhopal News
चूना भट्टी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। लापता एक व्यक्ति की लाश पुलिस को मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। पहले शव की पहचान नहीं हुई थी। जब थाने में दर्ज गुम व्यक्तियों से उसकी जानकारी मिली तो उसकी पत्नी की जानकारी लगी। पत्नी ने उसकी एक सप्ताह पूर्व ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अब उसके एक सप्ताह जहां समय बिताया उसकी जानकारी जुटा रही है।

पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

चूना भट्टी (Chunabhatti) थाना पुलिस के अनुसार लाश पंड़ित खुशीलाल आयुर्वेद चिकित्सालय (Khushilal Ayurvedic Hospital) के नजदी​क मिली थी। पुलिस को सूचना कपिल होत वाणी ने दी थी। चूना भट्टी पुलिसे ने जाकर देखा तो वह मर चुका था। जिस कारण चूना भट्टी पुलिस मर्ग 01/24 दर्ज किया। शव की पहचान लापता वृद्धा के रुप में हुई। वह 7 जनवरी की दोपहर से लापता था। उसकी पत्नी संध्या सिडनेस (Sandhya Sidnes) ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मृतक विक्टर सिडनेस (Victor Sidnes) पिता लाजरस फ्रांसेज उम्र 60 साल है। वह कोलार रोड में स्थित सी—सेक्टर कावेरी हाउसिंग सोसायटी (Kaveri Housing Society) में रहता था। पुलिस इसके अलावा एक सप्ताह तक की गई गुमशुदगी की जांच के विषय में कोई ठोस जानकारी नहीं दे सकी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

BHopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: कॉल सेंटर की लड़की से बने शिकायत करने के दौरान ऐसे रिश्ते
Don`t copy text!