Bhopal News: दो महिलाओं से छेड़छाड़

Share

Bhopal News: थानों की सीमाओं के विवाद के चलते घंटों बाद दर्ज करा सकी पीड़ित महिला अपनी एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। महिला सुरक्षा के मामले में भोपाल शहर हमेशा सुर्खियों में (Woman Crime News)  रहता है। फिर दो ताजा मामले सामने आए हैं। यह घटनाएं भोपाल सिटी (Bhopal News) के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की हैं। यहां एक शादीशुदा महिला और युवती के साथ अभद्रता की है। एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे मामले में तलाश की जा रही है।

सीमा विवाद पर महिला ने चक्कर काटे

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 14 मार्च की रात साढ़े दस बजे 250/22 धारा 341/354—घ (रास्ता रोकना और पीछा करने) का मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत 21 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी फरहान खान (Farhan Khan) है। घटना हरी मजार के पास बस स्टेंड की है। पीड़िता दुकान में जॉब करती थी। तभी आरोपी से जो कि दूसरी दुकान में नौकरी करता है पहचानती है। आरोपी से तंग आकर वह कॉस्मैटिक दुकान में काम कर रही थी। इसके बावजूद वह पीछा करके परेशान करता था। इसी तरह दूसरा मामला 249/22 छेड़छाड़ और पीछा करने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पुरुषोत्तम (Purushottam) है जो कि फरार है। पीड़िता शादीशुदा महिला है जिसकी उम्र 42 साल है। पीड़िता घटना के वक्त एलबीएस अस्पताल बस से जा रही थी। जिस बस में सवार हुई थी आरोपी उसी बस का कंडक्टर है। आरोपी उसके ही मोहल्ले में रहता है। वह पहले गौतम नगर थाने गई थी। वहां से उसको हनुमानगंज थाने जाने के लिए बोला गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग पढ़ाई के लिए कर रही थी ऐसा समझौता

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई
खबर के लिए ऐसे जुड़े

TCI Exclusive News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!