Bhopal News: कारोबारी से नकदी छीनकर भागे लुटेरे

Share

Bhopal News: वारदात से नाराज व्यापारियों ने पुलिस इंतजाम पर जताई नाराजगी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कारोबारी से बाइक सवार दो लड़के नकदी से भरा बैग छीनकर भाग गए। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना पुलिस कर रही है। घटना को लेकर बैरागढ़ के व्यापारियों ने थाने पहुंचकर आक्रोश जताया। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के जरिए संदेहियों की तलाश शुरु कर दी है।

घर के सामने हुई वारदात

बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार हीरालाल इसराणी (Hiralal Israni) पिता धर्मदास इसराणी उम्र 45 साल वन ट्री हिल्स (One Tree Hills) में रहते हैं। उनकी बैरागढ़ में स्थित नेहरु मार्केट (Nehru Market) में वैल्डिंग की दुकान है। वारदात 05 अगस्त की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई। हीरालाल इसराणी दुकान बंद करके अपनी एक्टिवा से घर पहुंचे थे। बैग में 50 हजार रुपए थे। घर पहुंचकर वे अपनी एक्टिवा चालू करके भीतर जाने के लिए गेट खोलने उतरे। तभी बाइक (Bike) पर सवार दो लड़के उनके पास आए। एक झपटमार बाइक चालू करके खड़ा रहा। जबकि दूसरा साथी आया और उनसे बैग (Bag)  छीनकर भाग गया। हीरालाल इसराणी के भाई कपड़ा व्यापारी संघ (Clothes Traders Association) के अध्यक्ष भी है। वारदात को लेकर व्यापारियों ने जमकर आक्रोश जताया। इसलिए थाने में 05—06 अगस्त की दरमियानी रात काफी संख्या में व्यापारी पहुंच गए। कारोबारियों का कहना था कि पुलिस की तरफ से निगरानी न होने के कारण अपराध में अंकुश नहीं लग पा रहा है। बैरागढ़ थाना पुलिस ने इस मामले मेें झपटमारी का प्रकरण 236/25 दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक तफ्तीश में पता चला है कि कारोबारी की झपटमारी की वारदात करने वाले बदमाश कई दिनों से रैकी कर रहे थे। मामले की जांच एसआई केजी मालवीय (SI KG Malviya) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: शराब दुकान के इंचार्ज को थी दहशत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!