Bhopal News: सड़क हादसों में रिटायर्ड टीचर समेत तीन व्यक्तियों की मौत

Share

Bhopal News: दुर्घटनाओं के मामले में आरोपी वाहन चालकों का नहीं मिला सुराग

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान रिटायर्ड टीचर समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। यह दुर्घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा और कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई थी। सभी मामलों में पुलिस को अभी तक आरोपी वाहन चालकों का सुराग नहीं मिला है।

सवारी ऑटो ने मारी टक्कर

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार नसीबुल पति हबीब शाह उम्र 70 साल विश्वकर्मा नगर (Vishwakarma Nagar) बस्ती में रहती थी। उन्हें 20 दिसंबर की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) के सामने सवारी ऑटो (Auto) ने टक्कर मार दी थी। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी। नसीबुल पैदल थी जो नर्मदा क्लब (Narmada Club) की तरफ जाने सड़क पार कर रही थी। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी। कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान उन्होंने भोपाल एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital) में 21 दिसंबर की सुबह दम तोड़ दिया। इसी थाना क्षेत्र में पहली दुर्घटना 17-18 दिसंबर की रात लगभग तीन बजे हुई थी। हादसा अन्ना नगर (Anna Nagar) बस्ती के नजदीक हुआ था। दुर्घटना में अनुराग शर्मा (Anurag Sharma) पिता नीलमणि शर्मा उम्र 30 साल जख्मी थे। वे अवधपुरी (Awadhpuri) स्थित ऋषिपुरम फेज-2 कॉलोनी में रहते थे। अनुराग शर्मा एक फायनेंस कंपनी में नौकरी करते थे। वे बाइक से घर की तरफ जा रहे थे। उन्हें जिस वाहन ने टक्कर मारा उसके बारे में अभी तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 72—73/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बेटे की शादी के अगले दिन​ पिता के उड़े प्राणपखेरू

बेटी को पुलिस आरक्षक की परीक्षा दिलाने आए थे पिता

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस ने बताया कि अनुराग शर्मा का तभी से भोपाल एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। यहां 20 दिसंबर की दोपहर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं कोलार रोड (Kolar Road) स्थित गोकुल स्वीट (Gokul Sweet) के सामने डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार (Car) में सवार रिटायर्ड टीचर 64 वर्षीय राधेश्याम सोनी (Radheshyam Soni) की शाजापुर जिले में स्थित वरदान अस्पताल (Vardan Hospital) में मौत हो गई। सड़क दुर्घटना 14 दिसंबर को हुई थी। वे बेटी अनुश्री सोनी (Anushri Soni) को विंध्याचल अकादमी में स्थित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के सेंटर में ले जा रहे थे। वे कार एमपी-04-सीजे-4649 पर सवार थे। यह कार विजय गुर्जर (Vijay Gurjar) पिता नंद किशोर गुर्जर उम्र 25 साल की थी। वे राजगढ़ (Rajgarh) जिले के सारंगपुर (Sarangpur) में रहते हैं। उन्होंने ही थाने में दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कराया था। उनकी कार को एमपी-04-सीआर-0939 के चालक ने अगले हिस्से में टक्कर मार दी थी। हादसे में उनकी बेटी अनुश्री, पत्नी अश्विनी जोशी समेत चार लोग जख्मी थे। आरोपी वाहन चालक  कॉलोनी की रोड से मुख्य मार्ग पर आ रहा था। उसने टक्कर मारी तो रिटायर्ड टीचर की कार डिवाइडर से टकरा गई थी। रिटायर्ड टीचर के शव का पीएम शाजापुर (Shajapur) जिले में किया गया। वहां से पुलिस को मामले की जानकारी शाजापुर जिले में तैनात आरक्षक गोरेलाल ने कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस को दी। कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 117/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आर्मी एरिया के नजदीक चोरी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!