Bhopal News: पार्षद पति से डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल छीना, होटल संचालक के अलावा महिला से पर्स झपटा

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल शहर जोन-2 के दो थानों में झपटमारी की तीन एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें एक पीडि़त भाजपा पार्षद पति है। उससे करीब डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल झपट लिया गया। इसी तरह गोविंदपुरा (Bhopal News) थाने में लगभग बारह दिन पहले हुई झपटमारी की दो वारदातों पर प्रकरण दर्ज किया गया। इस देरी के पीछे थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर कोई ठोस वजह नहीं बता सके।
हर घर में चल रहे हॉस्टल
पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र स्थित सोनागिरी (Sonagiri) के पास तरूण मेडिकल के नजदीक झपटमारी की वारदात 18 अगस्त की शाम साढ़े सात बजे हुई थी। जहां वारदात हुई वहां से थाने की दूरी महज दो किलो मीटर है। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने मनोज विश्वकर्मा (Manoj Vishwakarma) पिता बालकृष्ण विश्वकर्मा उम्र 52 साल पहुंचे थे। वे लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) में रहते हैं और कारोबारी हैं। मनोज विश्वकर्मा भाजपा (BJP) नेता भी हैं। उनकी पत्नी ममता विश्वकर्मा (Mamta Vishwakarma) वार्ड-67 से पार्षद हैं। झपटमार लाल रंग की बाइक (Bike) पर सवार थे। झपटमारों की संख्या दो थी। पीछे बैठे युवक ने उनका सैमसंग कंपनी का फोल्ड होने वाला मोबाइल (Mobile) झपटा था। उस वक्त वे डॉक्टर से चैकअप कराने के बाद खड़े होकर मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। थाना प्रभारी चंद्रिका यादव ने बताया कि झपटमारों के संबंध में पड़ताल की जा रही है। हालांकि इसके अलावा उनके पास कोई जवाब नहीं था। जबकि हकीकत यह है कि थाना बल की भारी कमी से जूझ रहा है। थाने का कई बल दो नंबर के रास्ते पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में अटैच है। क्षेत्र में कई घरों में अघोषित हॉस्टल चल रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र में ड्रग्स बिक्री से लेकर अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
सुराग मिला है खुलासा करेंगे
इधर, गोविंदपुरा (Govindpura) थाना क्षेत्र में झपटमारी की दो वारदातें हुई। जिसमें पहली शिकायत देविका साहू (Devika sahu) पति धनराज साहू उम्र 57 साल ने दर्ज कराई। वह गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) में रहती है। देविका साहू के साथ वारदात 04 अगस्त की दोपहर पांच बजे हुई थी। वारदात घर के सामने हुई थी। उससे बदमाश पर्स (Purse) झपट ले गए थे। जिसमें मोबाइल भी रखा था। इसके बाद दूसरी शिकायत योगेश कुमार द्विवेदी (Yogesh Kumar Diwedi) पिता श्रीराम बिहारी द्विवेदी उम्र 30 साल ने दर्ज कराई है। वे कोलार रोड थाना क्षेत्र स्थित सर्वधर्म कॉलोनी (Sarvadharam Colony) में सीमा अपार्टमेंट में रहते हैं। योगेश कुमार द्विवेदी का होटल हैं। वे दोस्त के साथ 02 अगस्त को बाइक से जा रहे थे। तभी बाइक (Bike) सवार लुटेरा आया और उनसे मोबाइल (Mobile) छीन ले गया। पुलिस ने दोनों घटनाओं में 18 अगस्त को झपटमारी के अलग-अलग प्रकरण 528—529/25 दर्ज कर लिए हैं। थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर (TI Awadhesh Singh Tomar) बोले कि आरोपियों के संबंध में सुराग मिले हैं। हम जल्द इन मामलों का खुलासा करेंगें।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।