Bhopal News: माल समेट रहा था तभी घर मालिक आ धमका

Share

Bhopal News: पिछले दरवाजे से भागे चोर को पीछा करके कारोबारी ने दबोचा, तलाशी में बरामद हुए जेवरात

Bhopal News
थाना पिपलानी, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। पुरानी कहावत है सिर मुंडाते ही ओले गिरे। कुछ ऐसा ही एक शातिर चोर के साथ हुआ। वह पिछले दरवाजे से चोरी करने घर में घुसा। तभी उस मकान का मालिक भीतर आ गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी इलाके की है। उसके बाद वही हुआ जो चोर—पुलिस के बीच होता है। यह मामला थाने पहुंचा और उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।

मेनगेट का ताला टूटा मिला

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 5 फरवरी की दोपहर लगभग एक बजे हुई थी। जिसकी शिकायत मोहन सिंह देशवाली पिता स्वर्गीय मोतीलाल देशवाली उम्र 55 साल ने दर्ज कराई। वे आनंद नगर के नजदीक आजाद नगर कॉलोनी में रहते हैं। मोहन सिंह देशवाली (Mohan Singh Deshwali) का कारोबार है। वे दुकान बंद करके घर पर खाना खाने पहुंचे थे। उन्होंने देखा मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। मकान के भीतर से भी आवाज आ रही थी। इसलिए उन्होंने बिना देरी किए मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया। मकान के भीतर मौजूद शातिर बदमाश पिछले दरवाजे से निकलकर भागा। जिसको पीछा करके मोहन सिंह देशवाली ने दबोच लिया। पकड़ाने के बाद उसने अपना नाम मुन्ना सोनी (Munna Soni) पिता कल्लू सोनी उम्र 23 साल बताया। वह भेल के खंडहरनुमा मकान में रहता है। तलाशी लेने पर मुन्ना सोनी के कब्जे से चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए। पुलिस मुन्ना सोनी के पुराने मामलों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल उसके खिलाफ 102/23 धारा 454/380 (दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की वारदात का मामला) दर्ज किया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कारोबारी के मकान से नकदी चोरी 
Don`t copy text!