Bhopal News: केएलएम फोर्थ सिक्योरिटी कंपनी का सुपरवाइजर गिरफ्तार

Share

Bhopal News: सौम्या ग्रीन विले में पांच मकानों में दिया था चोरी की वारदात को अंजाम, सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत 16 लाख रुपए का माल बरामद, बिल्डर के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी बरकरार

Bhopal News
सौम्या ग्रीन विले कॉलोनी के साइट कार्यालय के भीतर जमा लोग जिन्होंने बिल्डर को घेर रखा है।

भोपाल। निर्माणाधीन सौम्या ग्रीन विले के पांच बंगलों में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में भोपाल (Bhopal News) शहर की अवधपुरी थाना पुलिस ने उसी साइट पर निगरानी के लिए केएलएम फोर्थ सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले यहां के रहवासियों ने बिल्डर संजय सिन्हा के साइट आफिस का घेराव करके भारी विरोध भी किया था। कॉलोनी में सुरक्षा दीवार की कमी, निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कमी, काम करने वाले मजदूरों के भौतिक जांच समेत अन्य बिंदुओं को लेकर रहवासी बिल्डर से अभी भी नाराज चल रहे हैं।

सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड की निगरानी के लिए रखा था आरोपी को

चोरी की यह वारदातें 24—25 मई की दरमियानी रात को हुई थी। जिसमें अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस ने अलग—अलग तीन एफआईआर दर्ज की थी। उस वक्त किसी भी चोरी के मामले में संपत्ति की कीमत पुलिस ने नहीं बताई थी। हालांकि अब खुलासा करते वक्त पुलिस ने 16 लाख रुपए का माल रिकवर होने का दावा किया है। आरोपी ने यह वारदातें नशा और अन्य तरह के शौक पूरा करने अंजाम दिया था। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा (CP Hari Narayan Chari Mishra) और पुलिस उपायुक्त जोन-2 संजय कुमार अग्रवाल (DCP Sanjay Kumar Agrawal) ने संयुक्त रुप से बताया कि आरोपी मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र स्थित बंगरसिया निवासी 27 वर्षीय रोहित पाल (Rohit Pal) पुत्र नंद किशोर पाल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सोने—चांदी के जेवरात और नगदी बरामद कर ली गई है। आरोपी ने सौम्या ग्रीन विले (Saumya Green Ville) निवासी अंकुर बबेले (Ankur Babele) , तरुण रिहानी (Tarun Rihani) , राघवेन्द्र सिंह चौहान (Raghvendra Singh Chauhan) और दिवेश गौतम (Divesh Gautam) के आवासों को उस समय निशाना बनाया था जब उनमें ताला लगा था। आरोपी ने मकानों के ताले तोड़ने की बजाया बंगलों के सेंट्रल लॉक खिड़की से हाथ डालकर खोले थे। बिल्डर संजय सिन्हा ने उसे केएलएम 4 सिक्योरिटी कंपनी (KLM 4 Security Company) के गार्ड की निगरानी के लिए रखा था। इस कारण उसे इस बात की भनक थी कि सौम्या ग्रीन विले कॉलोनी में कौन सा बंगला इस वक्त सूना चल रहा है। इन आरोपों पर सफाई के लिए बिल्डर संजय सिन्हा (Builder Sanjay Sinha) से संपर्क किया गया। उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एयरपोर्ट ब्रिज के पास सड़क हादसे में मैकेनिक की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!