Bhopal News: पुलिस गश्त की खुली पोल, पहले दुकानों के ताले तोड़ना चाहे फिर नाकाम हुए तो एयर कंडीशनर के कॉपर वायर ले गए

भोपाल। चोरी करने पहुंचे दो चोरों ने दो दुकानों के ताला तोड़ने चाहे। जब उसमें वे नाकाम हुए तो बाहर लगे एयरकंडीशनर के कॉपर वायर चोरी कर ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हुई है। वारदात करने वाले कुछ संदेही सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। हालांकि चोरों ने यह वारदात करके पुलिस गश्त की पोल भी खोल दी है।
एयरकंडीशनर के कॉपर वॉयर हुए गायब
हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार मनोज मालवीय (Manoj Malviya) पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय उम्र 41 साल यहां अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित वर्धमान ग्रीन पार्क कॉलोनी (Vardhman Green Park Colony) में रहते हैं। उनकी चैतन्य मार्केट (Chetanya Market) में वीडियो—फोटोग्राफी एडिटिंग की दुकान है। मनोज मालवीय 31 जुलाई की रात दस बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगले दिन ताला खोलने पहुंचे तो देखा किसी भारी औजार से उस पर वार किया गया है। उन्होंने शटर से उपर देखा तो एयरकंडीशनर के कॉपर वॉयर गायब थे। उन्हें बाद में पता चला कि उनके अलावा चोरों ने दर्पण विजयवर्गीय (Darpan Vijayvargiya) की दुकान को भी निशाना बनाया है। वहां से भी वे कॉपर केे वायर ले गए। इसके अलावा सुरेश सक्सेना (Suresh Saxena) और शंकर जेसवानी (Shankar Jaiswani) के यहां चोर वारदात करने में कामयाब नहीं हो सके। यह सभी कारोबारी थाने पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने चोरी का प्रकरण 412/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।