Bhopal News: राजधानी में झपटमारों का आतंक

Share

Bhopal News: चार इमली के पास पुलिस चौकी के नजदीक हुई वारदात, थानेदार के भाई की पुलिस ने रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की, मोबाइल गुम होने का फॉर्म देकर भगा दिया

Bhopal News
मोबाइल लूट की सांकेतिक ​तस्वीर

भोपाल। राजधानी में झपटमारों ने पुलिस के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। शहर की सबसे संवेदनशील और सुरक्षित कही जाने वाली चार इमली कॉलोनी के नजदीक एक वारदात हुई है। इस वारदात ने पुलिस को मुश्किल में डाल दिया है। जिस कारण सवाल—जवाब से बचने भोपाल (Bhopal News) शहर का हबीबगंज थाना एक—दूसरे के पास जानकारी होने का बोलकर घटना बताने से बचता रहा। इधर, पिपलानी इलाके में थानेदार के भाई के साथ हुई वारदात में तो पुलिस ने प्रकरण ही दर्ज नहीं किया। उसे मोबाइल गुम होने का आवेदन थमाकर थाने से चलता कर दिया गया।

पुलिस चौकी के नजदीक हुई वारदात

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) भवानी धाम में रहते हैं। वे स्कोडा शोरूम (Skoda Showroom) में जॉब करते हैं। वे 05 जुलाई की रात लगभग साढ़े आठ बजे जॉब से छूटकर अपने घर जा रहे थे। तभी पल्सर बाइक (Bike) पर सवार दो लड़के आए और उनका मोबाइल (Mobile)  झपटकर भाग गए। इस वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने वे सबसे पहले अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पहुंचे। यहां उन्हें पिपलानी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई। पुलिस का यह रवैया देखकर उन्होंने इंदौर (Indore) में तैनात सब इंस्पेक्टर भाई को फोन लगाया। उनके कहने पर मुकेश राजपूत ने आन लाइन ई—एफआईआर कर दी। इसके बाद पिपलानी थाने से उनके पास फोन आया। वे शनिवार रात 11 बजे थाने पहुंचे तो उन्हें मोबाइल गुम होने से संबंधित जमा होने वाला फॉर्म दे दिया गया। यह देने के बाद पिपलानी (Piplani) थाने के कर्मचारियों ने बोला कि 06 जुलाई की सुबह आकर आन लाइन दर्ज कराई एफआईआर को निरस्त करा दे। मुकेश राजपूत के साथ हुई पटमारी का मुकदमा पिपलानी थाना पुलिस ने अब तक दर्ज नहीं किया है। पिपलानी में हुई वारदात के आधा घंटा बाद झपटमारी की दूसरी घटना हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र में हुई। यहां चार इमली (Chaar Imli) में चढ़ने वाली सड़क के पास दुर्गा पेट्रोल पंप (Durga Petrol Pump) के नजदीक 21 वर्षीय पलक नागर (Palak Nagar) का मोबाइल झपट लिया गया। मामले की जांच एएसआई सुधाकर शर्मा (ASI Sudhakar Sharma) कर रहे हैं। हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के संबंध में एएसआई सुधाकर शर्मा के पास जानकारी मौजूद है। जबकि वे कानून व्यवस्था की ड्यूटी में व्यस्त होने का हवाला देते हुए जानकारी देने से बचते नजर आए। यह वारदात 05 जुलाई की रात लगभग नौ बजे हुई है। जहां वारदात हुई है वहां नजदीक ही पुलिस चौकी भी है। इन सारे विवादों में बचने थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम को बताने से बचती नजर आई। हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण 341/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में चोरी की वारदात

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!