Bhopal News: नौकरी छोड़कर घर पहुंचे गार्ड ने पुलिस को बताई सच्चाई 

Share

Bhopal News: सिक्योरिटी एजेंसी के सुपरवाइजर ने दो महीने से नहीं दी थी सैलरी तो लैपटॉप और चाय की केतली लेकर भागा गार्ड

Bhopal News
अवधपुरी थाना, भोपाल -फाइल फोटो

भोपाल। सैलरी नहीं मिलने से नाराज एक गार्ड अपने गांव लौट गया। ऐसा करने से पहले वह लैपटॉप और चाय की केतली ले गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने फोन पर गार्ड से इसकी वजह जानी तो उसका कहना था कि उसे दो महीने से तनख्वाह नहीं दी गई। इसलिए उसने ऐसा किया। हालांकि पुलिस ने गार्ड के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लैपटॉप में थे यह राज

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की शिकायत सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर ने दर्ज कराई। शिकायत अयोध्या नगर निवासी अनिल कुमार तिवारी (Anil Kumar Tiiwari) ने दर्ज कराई है। वे सिक्योरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर का काम करते हैं। उनकी एजेंसी में आनंद कुमार (Anand Kumar) सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। वह अवधपुरी स्थित सरला स्टेट (Sarla Estat) में काम करता था। उसे आने-जाने वालों की एंट्री करने के लिए एजेंसी की तरफ से एक लैपटॉप और चाय की केतली दी थी। वह 12 फरवरी लैपटॉप और चाय की केतली लेकर सतना गांव चला गया। पुलिस ने 49/24 धारा 381 (घरेलू सेवक की चोरी का मामला) 22 फरवरी की रात लगभग सवा नौ बजे दर्ज किया। पुलिस ने आनंद कुमार से उसके मोबाइल नंबर पर बातचीत की। उसने बताया कि सुपरवाइजर अनिल कुमार तिवारी ने उसे दो माह की तनखा नहीं दी। इसी कारण वह लैपटॉप और चाय की केतली लेकर चला आया। वह उसके पास सुरक्षित रखी हुई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: होटल में युवती से बलात्कार
Don`t copy text!