Human Trafficking News: नाबालिग को शादी कराने बेचा, गुमशुदगी के पांच महीना पुराने मामले में सामने आया कड़वा सच, राजस्थान के सीकर जिले से नाबालिग बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार आधा दर्जन से अधिक की तलाश जारी

भोपाल। ह्यूमन ट्रैफिकिंग का एक सनसनीखेज मामला एमपी की राजधानी में सामने आया है। इस मामले की मुख्य आरोपी इससे पहले भी चार बार इसी तरह के अपराधों में गिरफ्तार हो चुकी है। उसने एक नाबालिग (Human Trafficking News) को राजस्थान के एक व्यक्ति को बेच दिया था। उसने स्टांप पेपर में शादी करके उसके साथ ज्यादती की थी। इस मामले का खुलासा भोपाल शहर की हबीबगंज थाना पुलिस ने किया है। पुलिस ने अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि आधा दर्जन से अधिक संदेहियों की पुलिस को तलाश है।
नाबालिग को अगवा कर ले गये थे राजस्थान
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार 02 फरवरी, 2025 को हबीबगंज स्थित एक मल्टी से नाबालिग लापता हो गई थी। वह घर से कोचिंग नहीं गई तो उसकी मां ने उसे डांट दिया था। पुलिस ने पहले गुमशुदगी फिर नाबालिग को अगवा कर ले जाने का प्रकरण दर्ज किया था। इसी प्रकरण की जांच में मिले सुराग के आधार पर पुलिस को उसकी लोकेशन राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में मिली। पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम सीकर जिले के ग्राम गारिंडा तहसील में पहुंची। यहां नरेंद्र कुमार डारा उर्फ मोदी (Narendra Kumar Dara@Modi) के घर पर वह नाबालिग मिल गई। आरोपी नरेंद्र कुमार डारा उर्फ मोदी पिता रामलाल सिंह उम्र 25 साल के साथ उसकी शादी कराई गई थी। इसके लिए बकायदा एक एग्रीमेंट भी हुआ था। नाबालिग के बदले में मोटी रकम उसने कुसुम विश्वकर्मा (Kusum Vishwakarma) को दी थी।
पैसा लेकर नाबालिग को बेचा
नाबालिग को दस्तयाब करने के बाद भोपाल कोर्ट में ले जाकर उसके मजिस्ट्रीयल बयान दर्ज कराए गए। नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि वह राजस्थाना के झालावाड़ा में रहने वाली सहेली अंकिता के पास चली गई थी। अंकिता पहले बारह नंबर मल्टी में रहती थी। अंकिता ने सीधे पुलिस (Human Trafficking News) को बताने की बजाय अपने रिश्तेदारों की मदद से उसे भोपाल भेजना चाहा। नाबालिग उसके पास है यह भनक पुलिस को लग गई थी। इसलिए उसने कुसुम विश्वकर्मा के घर पहुंचा दिया। आरोपी कुसुम विश्वकर्मा स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में रहती है। उसने पुलिस को सौंपने की बजाय अपने घर में रख लिया। आरोपी ने 29 जून को रोशनी, प्रदीप जैन और सुनील की मदद से गुना (Guna) जिले के आरोन में ले जाया गया। यहां एक व्यक्ति की मदद से सीकर जिले में पैसा लेकर उसे बेच दिया। जिसके साथ नरेंद्र कुमार डारा उर्फ मोदी ने शादी की थी।
मल्टी से आधा दर्जन नाबालिग अभी भी लापता

हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी दुर्गा, रोशनी, प्रदीप जैन (Pradeep Jain) , सुनील, अंकिता समेत अन्य की तलाश है। इनके मिलने के बाद अन्य गुमशुदगी को लेकर भी खुलासा हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में अपहरण, एट्रो सिटी एक्ट समेत अन्य धाराएं बड़ा दी है। उल्लेखनीय है कि हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित मल्टी से तीन साल के भीतर में आधा दर्जन से अधिक नाबालिग लापता है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। एक साल पहले भी पुलिस ने मानव तस्करी का ऐसा ही एक मामले का खुलासा किया था। उस प्रकरण में कई आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे हैं। अब इस ताजा प्रकरण ने पुलिस को एक बार फिर पुरानी फाइल को खंगालने के लिए मजबूर कर दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।