Bhopal News: फिर बंसल अस्पताल के सामने सड़क दुर्घटना

Share

Bhopal News: पुलिस और प्रशासन को दिख रहा है हर रोज ट्रैफिक जाम और हादसों की वजह क्या हैं फिर भी दो पहिया वाहनों को उठाकर औपचारिकता निभा रहा सिस्टम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। यदि आपके पास रसूख है तो सिस्टम उनके अनुकूल चलने लगता है। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, राजधानी का बंसल अस्पताल के सामने वाला मार्ग लंबे अरसे से अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुका है। यहां हर रोज सड़क दुर्घटनाएं होती है। जिसमें गंभीर होने पर प्रकरण दर्ज किया जाता है। ऐसी ही फिर एक एक घटना हुई है। जिसकी एफआईआर भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना पुलिस ने की है। टक्कर तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे दो पहिया वाहन को मारी।

इन कारणों से होते हैं हादसे

चूना भट्टी (Chunabhatti) थाना पुलिस के अनुसार जख्मी को हादसे के बाद बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) के आईसीयू वार्ड में ही भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 92/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई रामप्रसाद भारती (ASI Ramprasad Bharti) ने की थी। दुर्घटना 8 मई की सुबह हुई थी। हादसे में अजय माथुर पिता आरएन माथुर (RN Mathur) उम्र 65 साल जख्मी है। वे क्वालिटी सिल्वर क्रिस्ट कॉलोनी (Silver Christ Colony ) में रहते हैं। टक्कर एमपी—04—जेडए—2128 के चालक ने मारी थी। अजय माथुर (Ajay Mathur) ने पुलिस को बताया कि उन्हें कान से खून निकल आया था। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले बंसल अस्पताल के नजदीक ही दीपक पगारे (Deepak Pagare) को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी थी। दरअसल, बंसल अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के वाहन सड़क किनारे खड़े होते है। जिस कारण यहां हर रोज हादसे और ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो व्यक्तियों ने की आत्महत्या
Don`t copy text!