Bhopal News: सड़क हादसे में एयर होस्टेज की मौत 

Share

Bhopal News: तेज रफ्तार कार गिर गई थी नहर में, हादसे में दो अन्य भी जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क हादसे में एयर होस्टेज की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई थी। सड़क हादसे में कार में सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रुप से जख्मी है। एयर होस्टेज होटल में ठहरी थी। यह बात उसके परिजनों को पता नहीं थी। पुलिस को इस मामले में कई तरह की जानकारियां जुटाना बाकी है। हादसे को लेकर एक अन्य कार की बात सामने आई है। उसके संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

ऐसे हुआ था सड़क हादसा

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के मुताबिक बिजली नगर कॉलोनी (Bijli Nagar Colony) निवासी हर्षिता शर्मा (Harshita Sharma) पुत्री प्रदीप शर्मा उम्र 21 साल की मौत हो गई थी। वह 17 अप्रैल को अपने दो दोस्तों पुलिस हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी सुजल और जय के साथ कार (Car) से घूमने निकली थी। हर्षिता शर्मा दोस्तों के साथ अपर लेक, वीआईपी रोड, बैरागढ़, खजूरी सड़क, रातीबड़ स्थित साक्षी ढाबा से कोलार रोड स्थित अमरनाथ कालोनी होते हुए घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी कार कोलार नहर में जा गिरी थी। इस हादसे में तीनों घायल हो गए थे। जय ने शिवानी नाम की युवती को हादसे की जानकारी दी थी। जिसके बाद हर्षिता शर्मा के परिजनों को फोन पर उसके घायल होने की सूचना दी गई। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तब तक उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। इसके बाद 18 अप्रैल की सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके दूसरे साथी सुजय की गंभीर हालत है। प्रारंभिक जांच में जय ने पुलिस को बताया है कि वह लोग शाम करीब सात बजे मीनाल कॉलोनी से हर्षिता को होटल से लेकर कार में घूमने निकले थे। जब नहर किनारे से निकल रहे थे तो सड़क पर दूसरी कार आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कार नहर में जा गिरी।

होटल में ठहरी हुई थी मृतका

हर्षिता शर्मा के परिजन बिजली नगर कॉलोनी (Bijli Nagar Colony) में रहते हैं। उसके पिता प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। इसके बाद भी वह परिजनों को बिना बताए मीनाल (Minal) स्थित एक होटल में रुकी थी। एयर होस्टेज (Air Hostess) होने की वजह से वह अधिकांश समय शहर से बाहर रहती थी। उसे 18 अप्रैल को घर आना था। यह जानकारी उसने अपने भाई को दी थी। लेकिन वह एक दिन पहले ही आकर गुपचुप तरीके से होटल में रुक गई थी। उसके दोस्त ने बताया कि हर्षिता ने ही दोनों को फोन करके कार लेकर घुमने चलने के लिए बुलाया था। उसने ही शहर में घूमने की योजना बनाई थी। फिलहाल कोलार रोड पुलिस मर्ग 30/25 कायम कर मामले की जांच कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Cyber Crime Advisory: लड़की की आवाज में न आना वरना पैसा पड़ेगा गंवाना
Don`t copy text!