Bhopal News: सड़क हादसे में जख्मी आरकेडीएफ कॉलेज कर्मचारी की मौत 

Share

Bhopal News: सड़क बनाने वाली मशीन से टकराया था वाहन, इलाज के दौरान तीन सप्ताह बाद नर्मदा अस्पताल में तोड़ा दम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। आरकेडीएफ कॉलेज के एक कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह लगभग तीन सप्ताह से नर्मदा अस्पताल में भर्ती था। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। दुर्घटना सड़क बनाने वाली मशीन की वजह से हुई थी। यह मशीन बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस के अफसर आधिकारिक बयान देने से बचते नजर आए।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना मदर टेरेसा स्कूल (Mother Teresa School) के सामने हुई थी। हादसे में सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) पिता वीरेंद्र सिंह उम्र 36 साल जख्मी थे। उनका नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में इलाज चल रहा था। सुरेंद्र सिंह टीटी नगर स्थित हर्षवर्धन नगर (Harshvardhan Nagar) में रहते थे। वे आरकेडीएफ कॉलेज (RKDF College) में जॉब करते थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना 08 मई को हुई थी। वे कॉलेज से छूटकर बाइक से घर की तरफ जा रहे थे। तभी मदर टैरेसा स्कूल के सामने बन रह सिक्स लेन सड़क बनाने वाली मशीन से बाइक टकरा गई थी। इलाज के दौरान 3 मई की शाम लगभग छह बजे उनकी मौत हो गई थी। इस मामले की जांच एसआई जितेन्द्र सिंह केवट (SI Jitendra Singh Kewat) कर रहे हैं। कोलार रोड पुलिस मर्ग 53/24 दर्ज कर लिया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Wife MMS: पत्नी को ‘सबक’ सिखाने के लिए पति ने वायरल कर दिए सेक्स वीडियो
Don`t copy text!