Bhopal Missing News: विभागीय अधिकारियों पर पत्नी ने लगाए हैं गंभीर आरोप, पुलिस बोली आखिरी बार शराब दुकान में देखा गया

भोपाल। पीडब्ल्यूडी के कंस्लटेंट अधिकारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। उनके गुम होने की रिपोर्ट नौ दिन पहले पत्नी ने दर्ज कराई है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal Missing News) शहर की अवधपुरी थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को प्राथमिक तफ्तीश में एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें विभागीय अफसरों पर ठेके को लेकर डाले गए दबाव की बातें लिखी है। हालांकि पुलिस के अधिकारी आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।
सुसाइड नोट में अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध
पुलिस सूत्रों के अनुसार पत्नी राजेश्वरी यादव (Rajeshwari Yadav) ने 17 जुलाई की शाम लगभग चार बजे गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उसके साथ पति भास्कर यादव (Bhaskar Yadav) पिता जगदीश यादव उम्र 34 साल ने 11 जुलाई को मारपीट की थी। जिस कारण वह मायके चली गई थी। तीन दिन बाद जब पति से संपर्क किया गया तो फोन नहीं उठाया गया। भास्कर यादव के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उनके मोबाइल (Mobile) की कॉल डिटेल खंगाली गई। उनकी आखिरी बार खजूरी कला स्थित शराब दुकान के नजदीक लोकेशन मिली। वहां कैमरे में वह शराब की बोतल लेते हुए दिखाई दिए। पत्नी राजेश्वरी यादव ने मामले की जांच कर रहे एसआई रामदेनी राय (SI Ramdeni Rai) को एक सुसाइड नोट भी सौंपा है। इसमें पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) के अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका को लेकर आरोप भी लगाए हैं। हालांकि जांच अधिकारी ने थाना प्रभारी से बातचीत करने की बात बोलकर अपनी तरफ से किए गए प्रयासों को बताने से इंकार कर दिया। वहीं अवधपुरी थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार (TI Ratan Singh Parihar) ने बताया कि पत्नी के आरोपों को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं हैं। सुसाइड नोट मिला है लेकिन उसमें क्या लिखा है इस बारे में उन्होंने कानून व्यवस्था की ड्यूटी में व्यस्तता बताकर चर्चा करने से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि भास्कर यादव पीडब्ल्यूडी में कंस्लटेंट का काम करते हैं। वे 13 जुलाई से लापता है। उनकी तलाश की जा रही है लेकिन वे अभी तक नहीं मिले हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।