Exclusive News: सीज स्लॉटर हाऊस के बाहर पहरा दे रहे पुलिस अफसर, निगम कमिश्रर बोलीं वह मध्यप्रदेश शासन की जमीन

भोपाल। जहांगीराबाद स्थित निगम के स्लॉटर हाऊस जिसे लाइव स्टॉक को लीज पर दिया गया उसकी कड़वी सच्चाई (Exclusive News) सामने आ रही हैं। इससे साफ है कि अभी भी भोपाल पुलिस और निगम प्रशासन के अधिकारी इतने संवेदनशील मामले में कितने गंभीर हैं। यहां आज भी चादर के पीछे पाडे और भैस रखे हुए हैं। जबकि निगम और पुलिस प्रशासन ने मिलकर पांच दिन पहले उसे सीज कर दिया है।
स्लॉटर हाऊस चलाने लीज पर दिया
जानकारी के अनुसार 17-18 दिसंबर की दरमियानी रात रूस्तम जी पुलिस आवास के बाहर यूपी का ट्रक (Truck) पकड़ा गया था। जिसमें 26 टन से अधिक माल मुंबई (Mumbai) पोर्ट जा रहा था। यह माल जहांगीराबाद (Jahangirabad) स्थित स्लॉटर हाऊस (Slaughterhouse) से निकला था। इसमें गोमांस (Beef) होने पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, संस्कृति बचाओ मंच समेत अन्य संगठनों ने कंटेनर को रोक लिया था। पुलिस ने पांच पैकेट सैंपल जब्त करके उसे मथुरा (Mathura) की लैब में परीक्षण के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट 07 जनवरी को मिल गई थी। जिसके बाद जहांगीराबाद पुलिस ने लाइव स्टॉक कंपनी (Livestock Company) के खिलाफ गोमांस की तस्करी, पशुवध समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने असलम कुरैशी (Aslam Qureshi) के अलावा कंटेनर के चालक को गिरफ्तार किया था। असलम कुरैशी लाइव स्टॉक फूड प्रोसेसर्स प्रायवेट लिमिटेड (Livestock Food Processors Private Limited) के चार पार्टनरों में से एक हैं। उसको अक्टूबर, 2025 में निगम (Nagar Nigam) ने अपना स्लॉटर हाऊस चलाने के लिए लीज पर दिया था। इस कंपनी के डायरेक्टर बोर्ड में मोहम्मद मुर्शलीन कुरैशी (Mohammed Murshleen Qureshi) , असलम कुरैशी (Aslam Qureshi) , अमीन उद्दीन (Ameen Qureshi) और जावेद रहमान (Javed Rehman) हैं। यह कंपनी मूलत: मोहम्मद मुर्शलीन कुरैशी की है। वे पशुवध गृह का संचालन करने से संबंधित कई अन्य कंपनी के बोर्ड मेें भी शामिल हैं। इस कंपनी से पूर्व वे फलक फ्रोजन, फूड एक्सपोटर्स प्रायवेट लिमिटेड, अल नवेद एग्रो फूड इंडस्ट्रीज, अल नवेद एग्रो फूड इंडस्ट्रीज में भी पार्टनर हैं। वे इस क्षेत्र में 2015 से काम कर रहे हैं। कंपनी के अनुभवों की रिपोर्ट उन्होंने भोपाल नगर निगम (Bhopal Nagar Nigam) को भी पेश की थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर इस कंपनी का चयन भोपाल नगर निगम ने किया था।
चादर के पीछे दर्जनों पाडे और भैंस बांधे हुए मिले

स्लाटर हाऊस के सामने मेट्रो कॉरिडोर (Metro Corridor) के नीचे लाइव स्टॉक कंपनी ने टीन की चादर से पूरा कवर किया हुआ है। बाहर से देखने पर यहां सबकुछ सामान्य दिखाई देता है। उसके ही सामने कंपनी का दफ्तर भी है। जिसके बाहर आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पहरा दे रहे हैं। लेकिन टीन की चादर के पीछे दर्जनों पाडे और भैंस बांधे हुए हैं। उन मवेशियों के शरीर पर सफेद चाक से नंबर भी लिखे हुए हैं। टीन की चादर के पीछे भी कई मवेशी भीतर बंधे हैं। इसके अलावा वहां कंटेनर और भारी आधा दर्जन ट्रक (Truck) मौजूद हैं। जब इस विषय पर निगम कमिश्रर संस्कृति जैन (Sanskriti Jain) से प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने कहा कि वह निगम की जमीन नहीं हैं। वह मध्यप्रदेश शासन की जमीन हैं। वहां जो भी मवेशी बंधे हुए हैं उनका निगम से कोई लेना-देना नहीं हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।