Bhopal Loot News: कोपल कॉलेज के छात्र से मोबाइल छीनने वाले गिरफ्तार

Share

Bhopal Loot News: लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज है पूर्व में मुकदमे

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शोरुम से मोबाइल खरीदकर घर जा रहे एक छात्र से मोबाइल छीन लिया गया। इस मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। लुटेरों का सुराग बाइक नंबर से मिला था। गिरफ्तार दो बदमाशों के खिलाफ पूर्व में प्रकरण दर्ज है।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

यह जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल डीसीपी शशांक गर्ग (AD DCP Shashank Garg) ने बताया कि वारदात प्रेम नगर के पास सयाजी होटल (Sayaji Hotel) के नजदीक हुई थी। जिसकी शिकायत कमला नगर (Kamla Nagar) थाने में 25 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी। यह वारदात 24 दिसंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। एफआईआर अभिमन्यू पांडे (Abhimanyu Pandey) पिता अश्विनी कुमार पांडे उम्र 18 साल ने दर्ज कराई। वह प्रेम नगर (Prem Nagar) इलाके में रहता है। अभिमन्यू पांडे कोपल कॉलेज (Copal College) से बीबीए का कोर्स कर रहा है। उसने बताया कि जवाहर चौक में नया मोबाइल खरीदकर बाइक से अपने घर जा रहा था। उसके साथ दोस्त कबीर अंसारी (Kabeer Ansari) भी था। दोनों जब सयाजी होटल के पास पहुंचे तो वहां एक बाइक पर तीन व्यक्ति आए। उन्होंने बातचीत के लिए मोबाइल मांगा। ऐसा नहीं किया तो चाकू मारकर कबीर अंसारी और उसका नया मोबाइल लुटेरों ने छीन लिया। लूट की वारदात में शामिल बदमाश जिस बाइक पर थे उसका नंबर उन्होंने देख लिया था। जिसके आधार पर छानबीन के बाद उक्त तीनों लूुटेरे दबोच लिए गए।

ऐसे पकड़ में आए आरोपी

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

लूट के इस मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने 739/23 धारा 394 (चाकू मारकर लूटपाट का प्रकरण) दर्ज किया था। एडिशनल डीसीपी शशांक गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजू जाटव (Sanju Jatav) पिता संतोष जाटव उम्र 23 साल, सुमित चन्नाल (Sumit Channal) पिता प्रकाश चन्नाल उम्र 18 साल और हर्ष पाल (Harsh Pal) उर्फ विट्टू पिता किश्वर पाल उम्र 18 साल है। संजू जाटव और सुमित चन्नाल के खिलाफ (Bhopal Loot News) पूर्व में आर्मस एक्ट का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक एमपी—04—जेडएन—0509, रेडमी मोबाइल, हीरो कंपनी का मोबाइल, फोल्डिंग चाकू बरामद किया गया है। उक्त धरपकड़ में थाना प्रभारी निरुपापांडे, एसआई अफसार खान, शैलेंद्र सिंह, एएसआई मो​हम्मद सादिक, हवलदार दिनेश सिंह, मुकेश और पत्रपाल सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें:   Online Gambling News: हाईटेक गैम्बलर गिरोह का भंड़ाफोड़

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!