Bhopal News: लाल बस की टक्कर से वृद्धा जख्मी 

Share

Bhopal News: कस्तूरबा अस्पताल से ब्ल्ड की रिपोर्ट लेकर घर जा रही थी वृद्धा, टक्कर मारने वाली बस का नंबर नहीं चला पता

Bhopal News
भोपाल के भेल स्थित कस्तूरबा चिकित्सालय— फाइल फोटो

भोपाल। पुलिस के लिए लाल बस पहेली बन गई है। यह तो साफ है कि है वह लो फ्लोर बस है। लेकिन, वह किस रूट की है इस पर सस्पेंस बना है। दुर्घटना का यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है। जिसमें एक वृद्धा गंभीर रूप से जख्मी है।

सीसीटीवी की मदद से चल रही है तलाश

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना की जानकारी कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital) से मिली थी। जिसमें जख्मी रत्ना मुखर्जी पति स्वर्गीय समीर कुमार मुखर्जी उम्र 64 साल है। वे पिपलानी स्थित आनंद नगर (Anand Nagar) के नजदीक सिद्धार्थ लेक सिटी (Siddarth Lake City) में रहती है। रत्ना मुखर्जी (Ratna Mukharjee) ने बताया कि दुर्घटना 6 मई की शाम लगभग पौने छह बजे हुई थी। जिसके बाद से वह बयान देने की स्थिति में नहीं थी। रत्ना मुखर्जी ने बताया कि वह ब्ल्ड रिपोर्ट लेने कस्तूरबा अस्पताल आई थी। मामले की जांच हवलदार कुबेर सिंह (HC Kuber Singh) कर रहे हैं। दुर्घटना में वृद्धा के ​सिर और दाहिने हाथ में चोट लगी है। पुलिस ने बयानों के आधार पर 212/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से टक्कर मारने वाली लाल बस को तलाश रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पांच साल की बच्ची से बलात्कार की कोशिश
Don`t copy text!