Bhopal News: नौ महीने पहले किया था प्रेम विवाह, एसीपी करेंगें मामले की जांच

भोपाल। फांसी लगाकर एक नव विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। उसने नौ महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। घटना से पूर्व उसका पति के साथ एक तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में जाने को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अशोका गार्डन थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। प्रकरण नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए एमपी नगर एसीपी अक्षय चौधरी (ACP Akshay Chaudhry) की तरफ से मामले की जांच की जाएगी।
तेरहवीं कार्यक्रम में जाने को लेकर हुआ था विवाद
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार सेमरा (Semra) के पास राजीव नगर (Rajeev Nagar) में सोनू कुशवाह (Sonu Kushwah) रहता है। वह ई—कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी ब्यॉय का काम करता है। उसने दिसंबर, 2024 में मोनिका गौतम (Monika Gautam) उम्र 18 साल के साथ लव मैरिज किया था। उसका मायका हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र स्थित 12 नंबर मल्टी में हैं। मोनिका गौतम को उसके पति ने 12 अगस्त की रात आठ बजे फांसी पर लटका देखा था। वह उसको फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले गया। यहां इलाज के दौरान 13 अगस्त की सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मोनिका गौतम का पति के साथ विवाद हुआ था। वह एक तेरहवीं कार्यक्रम में उसके साथ जाना चाहती थी। जबकि उसका कहना था कि उसे सामान डिलीवरी करने जाना है। काम पर जाने से पहले पत्नी ने धमकाया था कि वह जब आएगा तो फांसी के फंदे पर लटकी मिलेगी। पति ने उस धमकी को हंसी में लेते हुए काम पर चला गया था। मामले की जांच करने एएसआई सी. पन्ना (ASI C.Panna) पहुंचे थे। फिलहाल अशोका गार्डन थाना पुलिस ने मर्ग 45/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की आगे जांच एसीपी की तरफ से की जाएगी। जिसमें मायके पक्ष के बयान दर्ज किए जाएंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।