Bhopal Cheating News:सुरक्षित रखने दी रकम और जेवरात को हड़पा, पुलिस ने दर्ज किया पति-पत्नी पर मुकदमा

भोपाल। बैरागढ़ में एक पति-पत्नी ने मधुर रिश्तों को गलत फायदा उठाते हुए एक महिला की नकदी और जेवरात हड़प लिए। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal Cheating News) शहर की बैरागढ़ थाना पुलिस कर रही है। दोनों परिवारों के बीच पहले सुलह की कोशिश चलती रही। जब बात नहीं बनी तो मामला थाने पहुंच गया। जिसमें पुलिस ने अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जेवरात और नकदी सुरक्षित रखने दिए थे
बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार मधु गिदवानी (Madhu Gidwani) पति प्रकाश गिदवानी उम्र 47 साल गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद में रहती है। इससे पहले वह बैरागढ़ थाना क्षेत्र में ही रहती थी। यहां उसके पड़ोसी दीपा मोटवानी (Deepa Motwani) थे। वह अप्रैल, 2025 में भोपाल आई थी। वह बेटे की सगाई के सिलसिले में बातचीत करने आई हुई थी। उस दौरान वह दीपा मोटवानी के घर में ही ठहरी हुई थी। उस वक्त उसने सोने के जेवरात और साढ़े छब्बीस हजार रुपए सुरक्षित रखने के लिए दे दिए थे। उसका कहना था कि भारी रकम और जेवरातों को लेकर चलने में चोरी होने का खतरा हो सकता है। रिश्ता तय होता है तो वह इन सामान को लेकर सगाई के वक्त लडक़ी को उपहार में दे देगी। लेकिन कुछ दिनों बाद उसने जेवरात और नकदी मांगी तो पति गोपाल मोटवानी (Gopal Motwani) बोला वह चोरी हो गई है। इस संबंध में रिपोर्ट थाने में भी दर्ज कराई है। उसने एफआईआर मांगी तो वह भी नहीं दे सके। कुछ दिनों बाद उन्होंने उसे वापस लौटाने का आश्वासन दिया। हालांकि फिर वे मुकर गए। नतीजतन यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा। जिसमें जांच के बाद आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ सामान हड़पने का प्रकरण 239/25 दर्ज किया गया। मामले की जांच एसआई सचिन वर्मा (SI Sachin Verma) कर रहे हैं
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।