Bhopal GRP News: उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जाते वक्त जनरल कोच में हुई वारदात

भोपाल। पंचवेली एक्सप्रेस के जनरल कोच में घुसकर एक महिला के गले से बदमाश ने मंगलसूत्र झपट लिया। मामले की जांच भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) की तरफ से की जा रही थी। वारदात के बाद यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोक लिया था। जिसके बाद मौके पर आरपीएफ पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पंचवेली एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुई वारदात
भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) पुलिस के अनुसार निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र स्थित करोद (Karond) के नजदीक बृज कॉलोनी (Braj Colony) में शारदा बाई (Sharda Bai) पति देवी लाल उम्र 55 साल रहती है। वह 18 अगस्त को उज्जैन जाने के लिए भोपाल जंक्शन (Bhopal Junction) में पहुंची। वह टिकट लेकर पंचवेली एक्सप्रेस (Panchveli Express) के जनरल कोच में सवार हो गई। ट्रेन (Train) जैसे ही चलने लगी तभी शारदा बाई के गले में पहना मंगलसूत्र बदमाश ने झपट लिया। चैन पुलिंग होने पर आरपीएफ (RPF) स्टाफ और टीटीई वहां पहुंचा। महिला को लेकर आरपीएफ जीआरपी थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने झपटे गए मंगलसूत्र की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई है। पुलिस रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदेही का पता लगा रही है। हालांकि भोपाल जीआरपी की सुरक्षा इंतजामों की जरुर पोल खुल गई है। दरअसल, ट्रेन चलने से पूर्व प्लेटफॉर्म पर जीआरपी जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। इसके बावजूद वारदात होने से साफ है कि व्यवस्थाओं में कहीं चूक हुई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।