Bhopal News: जैन मंदिर में घुसकर लूट, रोकने पर मारपीट करके भागा

Share

Bhopal News: पल्सर बाइक से वारदात करने पहुंचे व्यक्ति को घेराबंदी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जैन मंदिर में लूट की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। इस वारदात के संदेही को लोगों ने दबोचना भी चाहा था। लेकिन, वह रोकने पहुंचे श्रद्धालुओं से मारपीट   करके भाग गया। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड़ थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि मामला चोरी और उस दौरान हुई गाली—गलौज से जुड़ा है। पुलिस ने अपनी तरफ से मीडिया में जारी बयान में लूट शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुछ ही घण्टों के भीतर जैन मंदिर (Jain Mandir) में चोरी कर भागने वाले चोर को पकड़ने की बात बोली गई है। वारदात करने वाला व्यक्ति जैन मंदिर से एक जोड चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातु लगी कीमती 40 हजार रूपये लेकर भागा था। इस संबंध में 27 अगस्त को विकास जैन (Vikas Jain) पिता स्वर्गीय आनन्द कुमार जैन उम्र 39 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वे कोलार रोड स्थित दानिश कुन्ज (Danish Kunj) कॉलोनी में रहते हैं। वे जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष भी है। विकास जैन ने घटना वाले दिन सुबह लगभग 7 बजे समाज के सभी लोग श्री 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (Shri Shantinath Digamber Jain Mandir) में पूजन अभिषेक कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति जैन मंदिर में आया। वह एक जोडी चमर और दो चांदी के छत्र चुराकर भागने लगा। जब उसे रोकना चाहा तो गाली—गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। यह विकास जैन के साथ—साथ महेश जैन (Mahesh Jain) के साथ हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 700/23 धारा 379/294/323/506 (खुले स्थान से चोरी, गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया था।

पकड़ाने के बाद सामने आया संदेही चोर का यह कड़वा सच

वारदात के बाद संदेही पल्सर बाइक एमपी—04—एमव्ही-0768 लेकर भागा था। उसके अमरनाथ रोड तरफ भागना पता चला था। वहां सड़क किनारे एक आदमी मोटर साईकल छुपा रहा था। वह पुलिस (Bhopal News)  को देखकर भागने लगा। उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम रविशंकर खोरे (Ravishankar Khore) पिता इमरत लाल खोरे उम्र 35 साल बताया। वह कोलार रोड स्थित राजहर्ष कालोनी (Rajharsh Colony) में रहता है। मटमैले रंग के केरी बैग से चमर बरामद हुआ। उसने वारदात करना कबूला। तफ्तीश में निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, एसआई शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, हवलदार संतोष मालवीय, आरक्षक कपिल कौशिक की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही। रविशंकर खोरे मूलत: हरदा (Harda) जिले का रहने वाला है। यहां वह अपने भाई के साथ रहता है। जब उसे थाने बुलाया गया तो पता चला कि रविशंकर खोरे की मानसिक हालत ठीक नहीं हैं। उसका इलाज भी मनोचिकित्सक से किया जा रहा है। जिसके पर्चे उसके भाई ने पुलिस को दिखाए। यह पता चलने के बाद पुलिस ने उसको अदालत में पेश कर दिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नकली गोली चलने की कहानी मामले में तीन आरोपी बनाए गए
Don`t copy text!