MP Corrupt Officer: पांच लाख की रिश्वत लेते धराया अफसर

Share

MP Corrupt Officer: फर्जी जाति के सर्टिफिकेट में फंसी महिला ने लोकायुक्त पुलिस से की थी शिकायत

Bhopal Corrupt Officer
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल। लोकायुक्त भोपाल पुलिस ने पांच लाख की रिश्वत मांग रहे एक अफसर (MP Corrupt Officer) को एक लाख रुपए की घूस लेते दबोचा है। आरोपी सरकारी नौकरी में लगाए गए दस्तावेजों की विभागीय जांच को ठंडे बस्ते में रखने के लिए यह रकम मांग रहा था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रमाण पत्र को लेकर बनी विवाद की स्थिति

लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) के अनुसार  इस संबंध में छिंदवाड़ा (Chindwada) निवासी उषा दाभीरकर (Usha Dabhirkar) पति नरेंद्र दाभीरकर उम्र 60 साल ने शिकायत की थी। वह सरकारी जॉब करती है। उषा दाभीरकर के प्रमाण पत्र को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। जिस कारण आरोपी जीवन लाल बरार (Jeevan Lal Barar) पिता स्वर्गीय नन्हेलाल बरार उम्र 61 साल के पास उसकी जांच गई थी। आरोपी श्यामला हिल्स स्थित राजीव गांधी भवन (Rajeev Gandhi Bhawan) में वन कार्यालय आयुक्त अनुसूचित जाति विकास विभाग (Forest Office Commissioner Scheduled Caste Development Department) में पदस्थ है। आरोपी जीवन लाल बरार सहायक ग्रेड वन अधिकारी है। उसने पांच लाख रुपए की मांग उषा दाभीरकर से की थी। जिसकी पहली किस्त लेते हुए 18 अगस्त को पुलिस ने आरोपी के पंचशील नगर स्थित निवास पर दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पद के दुरुपयोग का भी मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस की टीम उसके संपत्ति संबंधित मामलों की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पंछियों को मारने गन से चलाई गोली

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Corrupt Officer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!