Bhopal News: सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों के गले में रैडियम लगे बैल्ट बांध रहे

भोपाल। राजधानी की सड़कों पर मवेशी गौवंश पालक छोड़ देते हैं। जिन कारण हर रोज किसी न किसी थाना क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही हैं। निगम प्रशासन इस विकराल हो रही समस्याओं को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा। लेकिन, भोपाल (Bhopal News) शहर के एक थाना प्रभारी ने अपने स्तर पर एक रोचक बीड़ा उठा लिया है। यह मामला कटारा हिल्स थाना क्षेत्र का है। यहां सड़कों पर घुमने वाले मवेशियों पर रैडियम लगे बेल्ट बांधने का काम निरीक्षक अपने स्तर पर करा रहे हैं।
मवेशियों से टकराने की घटनाओं पर लगेगी रोक
जानकारी के मुताबिक कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना प्रभारी सुनीश दुबे (TI Sunish Dubey) ने इसके लिए आम नागरिकों से संवाद करके अपने स्तर पर अभियान छेड़ा है। अभी तक वे करीब पाँच सौ से अधिक मवेशियों को रेडियम बेल्ट बांध चुके हैं। निरीक्षक के अनुसार बारिश में मवेशियों को खुरपका समेेत अन्य बीमारियों का खतरा होता है। इसलिए गौ पालक मवेशियों को रात में खुला छोड़ देते हैं। यह मवेशी सड़कों पर आकर बैठ जाते हैं। यहां उन्हें आराम और गीला होने से बचने में मदद मिलती है। लेकिन, यह दुर्घटना का कारण भी बनती हैं। क्षेत्र में कई बार इस तरह की दुर्घटनाओं के कारण जनहानि होने की भी स्थिति उन्होंने देखी है। इसलिए उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की बजाय यह पहल शुरु की। उनकी पहल के साथ उन्होंने जनता से भी अपील की है कि रात को ज्यादा तेज गति में वाहन चलाने से बचना चाहिए। क्योंकि दिन के मुकाबले रात में आंखों से देखने की उतनी ज्यादा क्षमता नहीं होती है। जिस कारण मवेशियों से टकराने की घटनाएं होती हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।