Bhopal News: मिस्त्री का काम करते हैं पिता जिनके पीछे—पीछे आ गया था बेटा

भोपाल। करंट से झुलसकर मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई। उसके पिता मिस्त्री का काम करते हैं। वह पड़ोसी के यहां गए हुए थे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। वहां निर्माणाधीन मकान में लोहे का गेट था। जिसमें करंट बह रहा था। उसी गेट को मासूम ने पकड़ लिया था। पुलिस ने शव पीएम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया है।
खेलते—खेलते लोहे के गेट को छू लिया
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 06 जुलाई की शाम चार बजे हुई थी। हादसा लांबाखेड़ा (Lambakheda) स्थित वार्ड 79 में हुआ। यहां चैन सिंह अहिरवार (Chain Singh Ahirwar) रहता है। वह मिस्त्री का काम करता है। घटना वाले दिन वह पड़ोसी राहुल गौर (Rahul Gaur) के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। उसके पीछे—पीछे 11 वर्षीय बेटा ओमी अहिरवार (Omi Ahirwar) भी चला गया। वह खेलते—खेलते पहली मंजिल पर चला गया। यहां लोहे का गेट था जिसमें करंट बह रहा था। उसी दरवाजे को बालक ने टच कर लिया। उसकी मौके पर ही करंट से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। ईटखेड़ी पुलिस ने मर्ग 38/25 कायम कर शव पीएम केे लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। जिसके लिए मौके पर जाकर घटना स्थल का परीक्षण भी किया जाएगा। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से भी परामर्श लिया जाएगा। फिलहाल पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।