Bhopal News: डांस टीचर बनने पर आरोपी बड़े भाई को थी आपत्ति, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर लोहे का तवा सिर पर मारकर उसको लहुलूहान कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में गाली—गलौज करके मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
डांस सिखाने को लेकर हुआ विवाद
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार हमले में जख्मी शैलेंद्र करोसिया (Shailendra Karosia) पिता शिवराज करोसिया उम्र 33 साल है। वह रिसालदार कॉलोनी (Risaldar Colony) में रहता है। शैलेंद्र करोसिया कोहेफिजा स्थित इंद्र विहार कॉलोनी (Indra Vihar Colony) में डांस सिखाने जाता है। वहां कोहेफिजा इलाके में ही परिवार से अलग बड़ा भाई हितेंद्र करोसिया रहता है। जबकि शैलेंद्र करोसिया रिसालदार कॉलोनी में वृद्ध मां और भाई के साथ रहता है। घटना 01 अगस्त की दोपहर ढ़ाई बजे हुई। आरोपी बड़ा भाई हितेंद्र करोसिया (Hitendra Karosia) उसके घर पहुंचा। वह बोला कि उसके घर के पास डांस सिखाने बंद कर दे। इस बात का उसने विरोध किया तो आरोपी ने लोहे का तवा उठाकर उसके सिर पर मार दिया। जिस कारण वह बहुत बुरी तरह से लहुलूहान हो गया। वह पत्नी के साथ उसी हालत में रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। गौतम नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 392/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।