Bhopal News: आयशर ट्रक में गुजरात से टायर लोड होकर लाया गया था, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। टायर कारोबारी को एक पार्षद के प्रतिनिधि ने धमकाया है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र में हुई है। पार्षद प्रतिनिधि चोरी का सामान होने का आरोप लगाकर अपने साथियों के साथ मिलकर कारोबारी के साथ अभद्रता कर रहे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
चोरी का बताकर माल उतारने से रोका
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार अब्दुल हलीम (Abdul Haleem) पिता रसूल खान उम्र 36 साल न्यू आरिफ नगर (New Arif Nagar) स्थित बाग नुजहत अफजा में रहते हैं। उनकी कबाड़खाने में साद टायर (Saad Tyre) नाम से पुराने टायर खरीदने—बेचने की दुकान है। उनका आयशर ट्रक (Eicher Truck) जीजे—06—बीएक्स—9293 से माल आया था। स्क्रब टायर बिल्टी के साथ वह निशातपुरा स्थित तक्षशिला कॉलेज (Takshila College) केे सामने माल उतार रहा था। तभी वहां पार्षद प्रतिनिधि भगवान सिंह राजपूत (Bhagwan Singh Rajput) आ गया। वह वार्ड—12 के पार्षद का प्रतिनिधि है। घटना 08—09 जुलाई की दरमियानी रात लगभग एक बजे हुई है। भगवान सिंह राजपूत ट्रक (Truck) में लोड माल को चोरी का बताकर वहां माल उतारने से रोकने लगा। अब्दुल हलीम ने उसे सारे बिल भी दिखाए। लेकिन, उसने कारोबारी के वाहन में माल लोड नहीं होने दिया। उसने अपने साथियों मोनू कुशवाह (Monu Kushwah) , अभिषेक और चरण कुशवाह (Charan Kushwah) को आवाज लगाकर बुला लिया। जिस वाहन में टायर लोड होने थे उसके ड्रायवर अफजल से चाबी भी छीन ली। इसके बाद गाली—गलौज करते हुए धमकाया जाने लगा। इसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। जिसमें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 403/25 दर्ज कर लिया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।