Bhopal News: नाबालिग मंगेतर ने झांसा देकर हथाईखेड़ा डैम में ले जाकर ज्यादती करने का आरोप लगाया, मां—बहन पर मारपीट करने और धमकाने की शिकायत

भोपाल। बाल कलाकार के रुप में राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल कर चुके म्यूजिक टीचर को भोपाल (Bhopal News) देहात की बिलखिरिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ नाबालिग मंगेतर झांसा देकर अगवा करने और कार के भीतर शारीरिक संबंध बनाने के अलावा मां—बहनों की तरफ से मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने जिस कार में ज्यादती हुई है उसे भी फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया है। हालांकि आरोपी पक्ष अपनी तरफ से दूसरे ही तर्क पुलिस के सामने रख रहा है।
शादी की बात को लेकर हुआ था विवाद
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार नाबालिग की उम्र 17 साल छह महीना है। पीड़िता कक्षा बारहवीं की छात्रा है। उसकी सगाई कुछ महीना पूर्व तय हुई थी। जिससे रिश्ता तय हुआ उसे महिला एवं बाल विकास विभाग की मदद से राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है। जिस कारण उसे समाज और उस इलाके में बहुत से लोग जानते हैं। अभी आरोपी की उम्र 22 साल है और म्यूजिक टीचर हैं। उसे हारमोनियम में काफी अच्छा हुनर होने के चलते बचपन से कई तरह के संगीत पुरस्कार मिल चुके हैं। आरोपी के परिवार ने तय किया था कि लड़की के बालिग होने पर शादी की जाएगी। हालांकि आरोपी और नाबालिग के बीच बातचीत होती थी। पीड़िता का आरोप है कि उसे 27 सितंबर को बुलाया गया और हथाईखेड़ा डैम पर आरोपी कार से ले गया। यहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। यह बात पीड़िता ने अपने माता—पिता को बता दी। जिस कारण वह इस हरकत का विरोध करने पहुंचे तो आरोपी मंगेतर के साथ ही मां—बहन ने मारपीट शुरु कर दी। आरोपियों का कहना था कि नाबालिग का चरित्र अच्छा नहीं हैं। हाथापाई के बाद यह मामला 28 सितंबर की शाम बिलखिरिया थाने में पहुंचा। जिसमें पुलिस ने आरोपी मंगेतर के अलावा उसकी मां—बेटी के खिलाफ प्रकरण 325/25 दर्ज कर लिया है।
अपने बचाव में यह बातें परिवार बोला
पुलिस ने म्यूजिक टीचर को 28 सितंबर की रात ही गिरफ्तार कर लिया। उसकी कार भी फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर ली गई है। आरोपी और पीड़ित के पिता पुजारी का काम करते हैं। इसलिए दोनों परिवार एक—दूसरे को अच्छे से जानता है। आरोपी परिवार का कहना है कि रिश्ता तय होने के बाद नाबालिग के संबंधों को लेकर कुछ बातें पता चली थी। जिस कारण आरोपी परिवार शादी नहीं करना चाहता था। जबकि पीड़ित परिवार उन पर यह बोलकर दबाव बनाने घर आया था कि उनसे शादी की बात पूरे समाज में फैल चुकी है। इसलिए रिश्ता होकर रहेगा। आरोपी परिवार का कहना है कि म्यूजिक टीचर को झूठे आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है। नाबालिग ने अपनी उम्र का नाजायज फायदा उठाकर म्यूजिक टीचर को जेल भेजने की साजिश की है। हालांकि वह न्यायालय से बरी होकर आएगा तो भविष्य में सामने आने वाले अन्य विवाद से हमेशा के लिए बच जाएगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।