Bhopal Cyber Fraud: बिना आवेदन आईसीआईसीआई बैंक ने जारी कर दिया क्रेडिट कार्ड

Share

Bhopal Cyber Fraud: लेन—देन की जानकारी मेल पर आई तो पीड़ित बैंक पहुंचा, बैंक प्रबंधन ने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की एक शाखा से बिना आवेदन किए ही क्रेडिट कार्ड जारी हो गया। यह जिस व्यक्ति के नाम पर जारी हुआ था उसको मेल आया। उसने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करा दिया। लेकिन, उसे फिर बैंक से रीइश्यू करा लिया गया। यह मामला भोपाल (Bhopal Cyber Fraud) शहर के हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र की है। इस मामले में थाने में शिकायत की जा रही है। वहीं बैंक के अधिकारी आधिकारिक रुप से बातचीत करने से इंकार कर रहे हैं।

कार्ड को ब्लॉक कराया फिर भी दोबारा रीइश्यू हुआ

जानकारी के अनुसार जीवन लोधी (Jeevan Lodhi) पिता मो​ती सिंह लोधी उम्र 41 साल शाहपुरा थाना (Shahpura) क्षेत्र स्थित अजय नगर (Ajay Nagar) बस्ती में रहते हैं। वे एक दैनिक अखबार की एजेंसी में जॉब करते हैं। जीवन लोधी ने बताया कि उनके पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से हुए लेन—देन के संबंध में 11 जुलाई को मेल आया था। यह लेन—देन होने पर उसने कार्ड को तुरंत ब्लॉक करा दिया। इसके बाद जालसाज ने उस कार्ड को दोबारा रीइश्यू करा दिया गया। उस क्रेडिट कार्ड से 30 हजार से अधिक का लेन—देन हुआ। जिस नंबर से यह ट्रांजेक्शन हुआ उसको जीवन लोधी ने कॉल करके फर्जीवाड़ा बताते हुए विरोध भी किया। इसके बाद उसने राष्ट्रीय स्तर पर सायबर फ्रॉड (Cyber Fraud) की हेल्प लाइन पर कॉल किया। उससे कहा गया कि उसकी शिकायत रजिस्टर्ड नहीं की जाएगी। वह पहले बैंक जाकर स्टेटमेंट लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराए। जिस कारण जीवन लोधी 14 जुलाई की सुबह बिट्टन मार्केट (Bittan Market) स्थित (ICICI Bank) बैंक की शाखा में पहुंचा। क्रेडिट कार्ड इसी शाखाा से जारी किया गया है। यहां बैंक मैनेजर प्रांजल पालीवान (Pranjal Paliwal) उसे मिले। उन्होंने सहयोग करने की बजाय थाने में जाकर शिकायत करने की सलाह दी। जीवन लोधी इस संबंध में थाने जाकर शिकायत करने जा रहे हैं। वहीं इस फर्जीवाड़े को लेकर बैंक प्रबंधक से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि फोन पर कोई प्रतिक्रिया वे नहीं दे सकते हैं। इसलिए बैंक आकर ही वे इस विषय पर बातचीत कर सकेंगें।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फॉरेन करेंसी एक्सचेंज करने वाले व्यक्ति की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!