Bhopal News: विरोध किया तो अपने साथियों को बुलाकर ड्रायवर को मारपीट कर जख्मी किया

भोपाल। तेज रफ्तार बाइक सवार ने कार को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर में हुई। हादसे के बाद कार के एयर बैग खुल गए थे। ड्रायवर ने विरोध किया तो आरोपी बाइक सवार ने अपने साथियों को बुलाकर कार चालक को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया।
मीनाल मॉल के सामने हुई दुर्घटना
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 344/25 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 28 जुलाई को दर्ज किया गया है। दुर्घटना 27 जुलाई की रात साढ़े ग्यारह बजे मीनाल मॉल (Minal Mall) के सामने हुई थी। आरोपी बाइक (Bike) सवार एमपी—04—क्यूव्ही—5288 पर सवार था। जबकि कार को पुरुषोत्तम साहू (Purshottam Sahu) पिता सरवन साहू उम्र 29 साल ड्राइव कर रहा था। वह अयोध्या नगर स्थित अरहेड़ी रोड स्थित शिव सिटी (Shiv City) फेज—2 में रहता है। पुरुषोत्तम साहू ने बताया कि वह कार (Car) में ड्रायवरी का काम करता है। आरोपी बाइक सवार ने उसके साथ गाली—गलौज करते हुए जमकर उसके साथ मारपीट की। उसने अपने साथियों को भी बुला लिया था। दुर्घटना के बाद पीड़ित ने अपने भाई शेर सिंह साहू (Sher Singh Sahu) को फोन करके बुलाया था। आरोपियों ने उसके भाई के साथ भी जमकर मारपीट की। पुलिस का कहना है कि रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया जा सकेगा। इसलिए अभी आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।