Bhopal News: गदर—2 फिल्म ने सिनेमाघरों में मचाया बवाल

Share

Bhopal News: टिकट पाने की होड़ में होने लगे खूनी संग्राम, थाने पहुंचा मामला, छुट्टी के दिन भोपाल में जमकर रही भीड़

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। सन्नी देओल अभिनीत गदर—2 ने भोपाल के सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रखी है। सन्नी के प्रशंसक फिल्म देखने के लिए टिकट पाने की होड़ में मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाने में पहुंचा है। यहां दो युवकों के बीच टिकट लेने के विवाद पर खूनी संग्राम हो गया।

बेल्ट सिर पर मारकर किया बुरी तरह से जख्मी

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 15 अगस्त की शाम लगभग छह बजे हुई थी। जिसमें घायल को जेपी अस्पताल (JP Hospital) में इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में 506/23 धारा 294/323/506 (गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया है। जख्मी नीतेश हरियाले (Nitesh Hariyale) पिता रमेश हरियाले उम्र 20 साल है। वह कमला नगर स्थित राहुल नगर ​(Rahul Nagar) बस्ती में रहता है। वह कोलार में स्थित वाल्मिकी कॉलेज (Valmiki College) में जॉब करता है। नीतेश हरियाले ने बताया कि वह रंगमहल टॉकीज (Rangmahal Talkies) में फिल्म देखने आया था। टिकट काउंटर की लाइन में वह धक्का—मुक्की के बीच खड़ा था। तभी वहां एक लड़का आकर उसे जबरिया हटाने लगा। वह गाली—गलौज कर रहा था। जिसका विरोध किया तो आरोपी ने बेल्ट निकालकर उसके सिर पर मार दिया। मारपीट करने वाला लड़का शिवा बाथम (Shiva Batham) नाम बता रहा था। उसका कहना था कि वहां उसके नाम की तूती बोलती है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: दूसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर छात्रा की मौत
Don`t copy text!