Bhopal News: शफीक मछली का भाई और भतीजा गिरफ्तार

Share

Bhopal News: भतीजे के मोबाइल से कई युवतियों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दर्जनों वीडियो बरामद, आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और एमडी ड्रग्स बरामद, मोबाइल में दिख रही युवतियों की जानकारी जुटा रही क्राइम ब्रांच

Bhopal News
 सांकेति​क चित्र

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में अल्पसंख्यक मोर्चा में प्रदेश कार्य समिति सदस्य शफीक मछली के भाई और भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को ड्रग्स तस्करी के शक में शामिल होने पर मंगलवार रात भोपाल (Bhopal News) शहर के  न्यू मार्केट स्थित गैमन मॉल के पास से दबोचा गया था। भाजपा नेता के भतीजे  की मोबाइल की छानबीन में दर्जनों आपत्तिजनक वीडियो शारीरिक संबंध बनाते हुए बरामद किए गए हैं। जिस कारण अब इन आरोपियों के तार लव जिहाद मामले में गिरफ्तार फरहान से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

हथियार के प्रदर्शन की भी वीडियो मिली

पुलिस सूत्रों के अनुसार तलैया (Tallaiya) थाना क्षेत्र स्थित बुधवारा (Budhwara) इलाके में पिछले दिनों ड्रग्स दबोचा गया था। उस मामले में सैफुद्दीन (Saifuddin) की तलाश थी। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम भी था। उसे पिछले दिनों क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने दबोचा तो उसके कनेक्शन शाहवर (Shahwar) और यासीन (Yasin) के साथ पाए गए। शाहवर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Minority Front) में पदाधिकारी शफीक मछली (Shafiq Machli) का भाई है। वहीं यासीन उसका सगा भतीजा है। यासीन से हुई पूछताछ के बाद उसके चार पहिया वाहन से एक पिस्टल (Pistol) के अलावा एमडी ड्रग्स (MD Drug)  भी बरामद की गई। इसके अलावा शाहवर के ​कब्जे से एमडी ड्रग्स दो ग्राम बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस के पूर्व में दर्ज मामलों में इन्हें सह आरोपी बना दिया है। इसके अलावा पिस्टल मामले में नया प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि यासिन के मोबाइल (Mobile) से दर्जनों युवतियों के साथ सेक्स करते हुए वीडियो (Video) मिले हैं। इन लड़कियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। पुलिस की एक टीम पूर्व में दर्ज लव जिहाद (Love Jihad) के प्रकरणों में पीड़ितों से उन चेहरों के बारे में पता लगा रही है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से हथियार के प्रदर्शन की भी वीडियो मिली है। इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद सफेदपोश नेताओं के फोन उन्हें छुड़ाने के लिए भी पहुंचे थे। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपियों की निशानदेही पर बरामद हथियार और ड्रग्स की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई है। यासिन और शाहवर के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगालने का काम भी जारी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

शफीक मछली का नाम लव जिहाद प्रकरण में उछला था

बागसेवनिया, जहांगीराबाद, ऐशबाग और अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में दर्ज लव जिहाद के मामले में शफीक मछली का नाम जमकर उछला था। उसका क्लब 90 (Club 90) से कनेक्शन होने का आरोप लगाते हुए उसके संचालक के साथ मेलजोल की बात सामने आई थी। हालांकि शफीक मछली ने उस वक्त इन आरोपों को लेकर वीडियो बयान जारी करके भ्रामक बताया था। लेकिन प्रशासन ने टी 90 क्लब को जमींदोज किया था। यहां टीआईटी कॉलेज (TIT College) की छात्राओं को नशा करने का आदी बनाकर उनके साथ यौन शोषण किया जा रहा था। ऐसा करने से पहले टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए जाते थे। ऐसा करने वाला मुख्य आरोपी फरहान (Farhan) था। फिलहाल वह जेल में बंद है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!