Bhopal News: ट्रैक्टर क्लीनर को देकर चला गया था चालक 

Share

Bhopal News: जांच के बाद चालक की लापरवाही आई सामने, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। नाले में ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने इस मामले में चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना क्षेत्र की थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर चालक ने क्लीनर को वाहन थमा दिया था। तभी क्लीनर से गियर लग गया और वह नाले में जाकर पलट गया था।

इस कारण ट्रैक्टर का स्टियरिंग थमा दिया था

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 25 मार्च की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हुई थी। यहां पडरिया जाट गांव में यह हादसा हुआ था। जिसमें राम जी उर्फ़ रंजीत (Ram Ji@Ranjit) उम्र 40 साल की मौत हुई थी। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला था। ट्रैक्टर चालक संदीप था। वह भी यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। दोनों भूसा बनाने का ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए थे। रंजीत मज़दूरी करता था। यहां महेश गुर्जर (Mahesh Gurjar) के खेत में भूसा बनाने के लिए उसे लाया गया था। ट्रैक्टर चालक संदीप खेत में जाने का रास्ता देखने के लिए उतरा था। ऐसा करने से पहले उसने रंजीत को ट्रैक्टर (Tractor) में बैठा दिया था। तभी ट्रैक्टर के गियर पर उसका हाथ चला गया। जिस कारण ट्रैक्टर नाले पर जाकर पलट गया था। जिसमें दबकर रंजीत की मौत हो गई थी। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 18/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। यह जांच सब इंस्पेक्टर सीता राम (SI Seeta Ram) कर रहे हैं। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 29 मार्च की शाम लगभग सवा पांच बजे 115/24 धारा 304—ए (लापरवाही से कार्य कराने के कारण हुए हादसे में मौत का प्रकरण) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पड़ोसी से तंग आकर घर छोड़ा, पता लगाकर वहां भी पहुंचा
Don`t copy text!